logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Surgical Terms (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Flap Spliting Operation
वेष्टक-पृथक्करण शस्त्रकर्म
ऐसी शस्त्रकर्म पद्धति, जिसमें त्वचा निरोपण (skin grafting) के लिये पूरी मोटाई का प्रालंन (आस्फाल) बनाया जाता है और बन जाने पर कुछ हफ्तों के बाद इसे ग्राही स्थान पर स्थानान्तरित कर दिया जाता है।

Flat Bone
सपाट अस्थि
शरीर में स्थित चपटी अस्थि संरचना।

Foetus
गर्भ
स्तनपायियों के गर्भाशय में भ्रूण की वह अवस्था, जिससे उसमें जीवन के लक्षण उपस्थित हो जाते हैं।

Follicle Cell
पुटक कोशिका
अंडाशय की अंड नलिका की आंतरिक उपकला कोशिकाएँ।

Foot Deformity
पाद विरूपता
जन्मजात विरूपता। यह दो प्रकार की होती है- टैलिपेस (talipes) तथा उन्नत चापपाद (pes cavus) और साथ में मध्य गुल्फ संधि के अंतर्गत पाद विरूपता तथा बहिर्नत पाद विरूपता (varus and valgus deformity) । टेलिपेस की चिकित्सा बच्चे के पैदा होने के दिन से ही प्रारंभ कर दी जाती है। शिशुओं और बालकों के लिए हस्तोपचार स्प्लिंट लगाना, ठीक करने वाले प्लास्टर तथा विकलांग जूते (orthopaedic shoes) पर्याप्त चिकित्सा है। युवकों के लिये अथवा बच्चों में इन साधनों के प्रयोग के पश्चात् भी ठीक न होने पर शस्त्रकर्म करने की आवश्यकता होती है। कभी-कभी इस विरूपता के साथ मेरुदंड की विरूपता भी होती है, जिसे अयुक्त मेरुदंड (spina bifida) कहते हैं।

Foramen Magnum
महारंध्र
कशेरुकियों की करोटि के पिछले सिरे पर स्थित बड़ा छिद्र, जिससे होकर मेरुरज्जु निकलती है।

Foraminotomy
छिद्रविस्तार
शरीर में उपस्थित छेद को चौड़ा करना।

Forceps
संदंश
एक यंत्र, जिसके दो फलक तथा दो हत्थे होते हैं। यह खींचने, पकड़ने तथा दबाने के काम में लाया जाता है।

Foreign Body
आगंतुक शल्य
इसका अभिप्राय शरीर में बाहरी वस्तु की उपस्थिति से है। यह बाहरी वस्तु ऊतकों या खोखले आशयों की अवकाशिका के भीतर हो सकती है। इस रेडियों अपार्य वस्तु के स्थान की जांच ऐक्स-रे द्वारा ही की जाती है। इस वस्तु को शस्त्रकर्म या गुहांतदर्शन (endoscopy) द्वारा ही निकाला जा सकता है।

Forsell'S Sinus
फोरसेल के विवर
जठर निर्गम कोटर के श्लेष्मा कला पुटकों के बीच का रिक्त स्थान।


logo