logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Surgical Terms (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Fascioplasty
प्रावरणीसंधान
प्रावरणी पर की जानेवाली कोई भी संधान शल्य क्रिया।

Fasciodesis
प्रावरणी बंधन
शल्य क्रिया द्वारा एक प्रावरणी को दूसरी प्रावरणी या कंडरा से जोड़ना।

Fasciorrhaphy
प्रावरणी सीवन
कटी-फटी हुई प्रावरणी को सिलना।

Fascitomy
प्रावरणी विभाजन
शल्यक्रिया द्वारा प्रावरणी का उच्छेदन करना।

Fat Embolism
वसा अंतः शल्यता
अस्थि भंग या हड्डी के टूटने (fracture) का एक घातक उपद्रव (fatal complication) है, जो हड्डी टूटने के तीसरे या चौथे दिन होता है। अंतः शल्यता में वसा के गोलक (fat globules) शामिल हैं जो चोट खाई हुई हड्डी की मज्जा (medulla) से खून की नली की फटी हुई दीवार के द्वारा रक्त परिसंचरण में प्रवेश कर जाते हैं। यह भी संभव है कि अंतः शल्य में रक्त-प्लाज्मा की वसा हो, जो रक्त प्लाज्मा की सामान्य अवस्था के इम्लसीकरण (emulsification) से टूट कर निकली हो। यह इमल्सीकरण पेशी की चोट से उत्पन्न हिस्टामीन या दूसरे उत्पादों के द्वारा होता है। वसा अंतः शल्यता दो प्रकार की होती है- (1) फुप्फुसीय तथा (2) प्रमस्तिष्कीय। शुरू के चिह्नों में से एक दृष्टिपटल (retina) की धमनियों में हो सकता है जो रेखाकार रक्तस्राव तथा निःस्राव के धब्बों का कारण होता है वसा के गोलकों के लिये थूक तथा मूत्र की परीक्षा करनी चाहिये। सावधानी के अलावा, चिकित्सा में ञक्सीजन का प्रयोग भी होता है।

Fatty Acid
वसीय अम्ल
कार्बनिक एलिफैटिक अम्ल, जिसमें प्रायः सीधी श्रुंखलाएँ समसंख्यक कार्बन अणु होते हैं। ये वसाओं और तेलों में पाये जाते हैं।

Femur
उर्विका, फीमर, उर्वस्थि
जाँघ की हड्डी अथवा कशेरुकाओं के पश्च पाद की समीपस्थ हड्डी।

Fenestra
गुहाभित्तिछिद्र
किसी गुहा-भित्ति में पाया जाने वाला अथवा शल्यक्रिया द्वारा किया जाने वाला छेद।

Fenestration
छिद्रीकरण
शल्यक्रिया द्वारा छेद्रों का निर्माण करना ताकि व्रणसंरोहण सुगमता से हो सके।

Fergusson'S Incision Speculum
फर्गुसन छेदन यंत्र
फर्गुसन का विशेष प्रकार का उच्छेदन यंत्र।


logo