logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Surgical Terms (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Debove'S Tube
डिबोव द्वारा विकसित नलिका
इसका अमाशय प्रक्षालन में उपयोग किया जाता है।

De-Bridement
क्षत शोधन
व्रण प्रदेश से मृत कोशिकाओं तथा अन्य हानिकारक पदार्थों को निकाल कर व्रण शोधन करने की प्रक्रिया।

Decannulation
नलिका निष्कासन
शरीर में प्रविष्ट की गयी नलिका को बाहर निकालना।

Decapitation
शीर्षच्छेदन
शरीर के किसी भी अवयव/अग्र के शीर्ष भाग को शस्त्रकर्म द्वारा काटकर निकालना जैसे-प्राणि के शीर्ष, गर्भशीर्ष या अस्थिशीर्ष आदि को।

Decapitator
शीर्षछेदक शस्त्र
मृत गर्भ निर्हरण के लिए शीर्ष को काटकर निकालने के लिए प्रयुक्त एक शस्त्र विशेष।

Decapsulation
निरावृत्त करना
सम्पुट कोश को निकालना सम्पुट या कोशयुक्त अंग का विसम्पुरीकरण करना।

Decerebellation
अनुमस्तिष्क विच्छेदन
शस्त्रकर्म द्वारा अनुमस्तिष्क को निकालना।

Decerebrate
प्रमस्तिष्क विच्छेदन
शस्त्रकर्म द्वारा प्रमस्तिष्क को निकालना।

Decerebration
प्रमस्तिष्क वियोजन
शस्त्रक्रिया द्वारा प्रमस्तिष्क को निकालने की प्रक्रिया।

Deciduoma
पतनिकार्बुद/डेसिडओमा
गर्भाशय के अन्दर होने वाला पतनिका अर्बुद।


logo