logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Surgical Terms (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Dawbarn'S Sign
डावबार्न-चिह्न
तीव्र अधो अंश श्लेषपुरी शोथ की स्थिति में बांहों को लटकाकर श्लेषपुरी दबाने पर वेदना के जो अनुबूति होती है वह बांह फैलाने पर नहीं होती।

De Lange Sing
डी लांगे चिह्न
नवजात शिशुओं के पाँवों को स्वस्तिक आकार में रखना।

De Lee'S Manoeuvre
डीली की हस्तविधि
प्रसव काल में बाहृय या आन्तरिक हस्तविधि द्वारा आनन प्रस्तुति या अन्य विकृत प्रस्तुति को शीर्ष प्रस्तुति में लाने की विधि।

De Lima'S Operation
डी लीमा का शस्त्रकर्म
नासिका विवर द्वारा नासाश्लेष्मक को बचाते हुए झईरिका का उच्छेदन।

De Martel'S Clamp
डी मार्टेल संधर
तीन धारों से युक्त संधर जिसका बृहदन्त्र के पुनः विभागीकरण के लिए उपयोग किया जाता है।

De Morgan'S Spot
डी मार्गन-चिह्न
प्रायः मध्य शरीर में पाया जाने वाला लघु रक्तवाहिका अर्बुद का।

Deafferentate
अभिवाही तन्त्रिका कर्तन विधि
अभिवाही तंत्रिकाओं को काटना।

Deafferentation
अभिवाही तन्त्रिका कर्तन विधि
अभिवाही तंत्रिकाओं को काटने की विधि।

Dearterialization
धमनी द्वारा रक्त प्रवाह का वियोजन
शस्त्रकर्म द्वारा किसी धमनी के रूधिर के शिरा रूधिर में परिवर्तित करने की क्रिया।

Dearticulation
संधि च्युति/सन्धि वियोजन
किस संधि को अपने स्थान से हट जाना।


logo