logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Surgical Terms (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Dana'S Operation
डाना द्वारा विकसित शस्त्रकर्म
मेरुदण्ड से निकलने वाला तन्त्रिकाओं के ऊपर पड़ने वाले दबाव को कम करने के लिए शस्त्र कर्म क्रिया करना।

Dandy'S Operation
डांडी द्वारा विकसित शस्त्रकर्म
थर्ड वैन्ट्रिकल में छेदन क्रिया द्वारा शस्त्रकर्म।

Darrow'S Solution
डैरो विलयन अथवा घोल
यह एक विलयन हैं जो इलैक्ट्रोलाईट असंतुलन (electrolyte imbalance) तथा अम्लरक्तता या अम्लमयता (acidosis) को ठीक करने के लिए सोडियम कलोराइड तथा पोटोशियम के प्रतिस्थापन (replacement) के लिए प्रयुक्त किया जाता है।

Dattner Needle
डाटनर सूची
मेरुदण्ड से प्रमस्तिष्कमेरुद्रव को निकालने के लिए एक विशिष्ट सूची जिसमें बाहृय नलिकार सूची के अन्दर एक और सूई होती है।

Davat'S Operation
डावट डावर वैज्ञानिक द्वारा विकसित शस्त्रकर्म
अपस्फीति शिरा व्रण का शस्त्रकर्म जिसमें सूचीदाब के साथ-साथ सिरा बन्धन के द्वारा चिकित्सा की जाती है।

Daviel'S Operation
डेवियल द्वरा विकसित शस्रकर्म
सन् 1752 में डेवियल नामक वैज्ञानिक मोतिया बिंदु निर्हरण के लिए विकसित शस्त्रकर्म।

Daviel'S Scoop Or Spoon
डेवियल का स्कूप/दर्वी, डेवियल का चम्मच
पतले चम्मच के समान एक यन्त्र जिसका मोतियाबिन्दु निकालने के लिए शस्त्रकर्म में उपोग किया जाता है। डेवियल नामक विज्ञानी ने इका सन् 1752 में उपयोग किया था।

Davies-Colley Operation
डेविस-कोल्ली द्वारा विकसित शस्त्रकर्म
पैर की टलिपस विकृति को दूर करने के लिए पादतल से अस्थि का कीलाकार भाग को निकालने की शस्त्र क्रिया।

Davis Graft
डेविस निरोप/प्रत्यारोप [ पिंच निरोप ]
1/4'' व्यास त्वचा के भाग का सूची द्वारा उठा कर और काट कर लिया गया प्रत्यारोप।

Davy'S Lever
डेवी का उत्तोलक
पुरातन काल में श्रोणीफलक धमनी (IIiacartery) को दबाने के लिए प्रयुक्त लकड़ी से बना हुआ उत्तोलक।


logo