logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Surgical Terms (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Dialysable
अपोहन की क्षमता वाला
प्राकृतिक या कृत्रिम कला में प्रसारित हो सकने वाला।

Dialysis
अपोहन
मिश्र विलयन में से छोटे अणुओं को बड़े अणुओं (जैसे प्रोटीन) से अलग करने की एक विधि, जो एक झिल्ली को प्रयोग करके की जाती है। यह विधि छोटे अणुओं के लिए वरणात्मक रूप से पारगम्य होती है।

Diameter
व्यास
वृत्त के दो विपरीत बिंदुओं को जोड़नेवाली रेखा केन्द्र से होकर जाये।

Diaphragm
मध्यच्छद, डायफ्राम, मध्यपट
वक्ष और उदर गुहा को अलग करने वाला पेशीय पट्ट। इसके वक्ष गुहा की तरफ उभरने और चपटी होने से उच्छवसन और निश्वसन में सहायता मिलती है।

Diaphragmatic Hernia
मध्यच्छद हर्निया
मध्यच्छद पेशीय पट्ट का एक असामान्य द्वार जिससे उदर अंग वक्ष गुहा में बहिःसरण करता है। यह जन्मजात (congential) या अर्जित (acquired) हो सकता है।

Diaphyseal
डायाफिसिस अति-अध्यस्थिता (ऐंजिलमेन रोग)
दीर्घ अस्थियों के कांडों (shafts) की अथवा उनमें होने वाली विकृति हैं जो विशेषतः कर हीन पोषी (undernourished) तथा अविकसित (underdeveloped) बच्चों में 4 10 साल तक की आयु में पाई जाती है।

Diaphyseal Aclasia
डायफिसिस विरुपान्तरण
अस्थि वृद्धि का एक पारिवारिक (familial) विकार (disorder) जिसमें अस्थि के बढ़ने वाले अंतों (growing ends) के स्वरूप का ठीक प्रकार से निर्माण नहीं हो पाता। जिसके कारण अस्थिकांडकोटि-अस्त (metaphyseal ends) लम्बे और मोटे हो जाते हैं। परिणामस्वरूप अनेक बाह्य अध्यस्थियां (exostosis) बन जाती है। इस विकार से ग्रस्त पुरुषों में सामान्यतः कोई लक्षण नहीं मिलते दुर्दम् परिवर्तन (malignant changes) होने की आशंका बहुत ही कम होती है।

Diaphysectomy
डायाफाइसेकटॉमी
किसी लम्बी अस्थि के काण्ड के भाग को शल्य क्रिया द्वारा काटकर निकाल देना।

Diaplasis
डायाप्लेसिस, संधि स्थापन
किसी अस्थि भंग को ठीक करना अथवा संधि च्युति को पुनः स्थापित करना।

Diaplastic
डायाप्लास्टिक
संधि स्थापन संबन्धी।


logo