logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Surgical Terms (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Detubation
नलिका निर्हरण
डाली हुई नलिका को निकालना।

Deustchmans Theory
डचमैन्नस सिद्धान्त
इस सिद्धान्त के अनुसार स्वयंचालित तंत्र के कारण दृष्टि नाड़ी एवं अक्षि व्यत्यासिका की लसिका वाहिनियों द्वारा उपसर्ग पहुंचने से तीव्र अक्षिशोथ होता है। इसे देशान्तरगामी (Migratory ophthalia) नेत्रशोथ भी कहते हैं।

Devascularization
निर्वाहिकाकरण, निर्वाहिक भवन
शरीरस्थ रक्तसंचार का अवरोध अथवा बन्द करके, स्थानिक रक्त प्रवाह को बन्द करना।

Deventers Oblique Diameter
डीवेन्टरस का तिर्यक् व्यास
श्रोणि द्वार का तिर्यक व्यास।

Device
साधन

Devine'S Defunctioning Colostomy
डेविन का बृहदान्त्र क्रिचाहीन छिद्रीकरण
शस्त्रकर्म द्वारा बुहदांत्र की बाहर की तरफ निकास की पद्धति जिसमें वृहदांत्र के एक पाश (loop) को विभाजित कर दो अलग त्वचा छेदनों द्वारा बाहर निकाल लिया जाता है इससे आंत्र के रोगग्रस्त खंडांश की अच्छी तरह से सफाई (इस भाग का समय-समय पर धोकर) की जा सके तथा बृहदांत्र के निकटस्था पाश से अन्तर्वस्तु (contents) को छलकने (spillage) से रोका जा सके। बृहदांत्र के दूरस्थ पाश को पूर्णरूप से निष्क्रिय कर दिया जाता है।

Dexpanthenol
डेक्सपेन्थनाल
पेन्थनाल का एक विशेष प्रकार।

Dextral
दक्षिण, दक्षिणहस्ती
दाहिने हाथ से काम करने वाला।

Dextrocardia
दक्षिण हृदयता
वक्षः स्थल के दाहिनी ओर हृदय का होना।

Dextrocerebral
दक्षिण आसन/दक्षिण स्थिति
दक्षिणार्ध, स्थिति मस्तिष्क की क्रिया प्रमुखता।


logo