logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Surgical Terms (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Cardiomyopexy
हृद्पेशी स्थिरीकरण
बृहत् वक्षच्छदिका पेशी (pectoralis major) के भाग को विभाजित हृद्पेशी तथा परिहृद् के साथ स्थिर करना। यह शस्त्रकर्म हृद् धमनी रोग से ग्रसित रोगियों के हृदय में सम्पार्श्वी परिसंचरण (collateral circulation) बनाये रखने के लिए का जाता है।

Cardio-Omentopexy
हृद्-वपास्थिरीकरण
वपा (omentum) का हृद्पेशी के साथ सीवन कर देना। यह शस्त्रकर्म हृद्धमनी रोग से ग्रसित रोगियों के हृदय में रक्त सम्भरण को बढ़ाने के लिये किया जाता है।

Cardiorrhaphy
हृद्सीवन
शस्त्रकर्म द्वारा क्षतिग्रस्त (damaged) हृदय की पेशी का सीवन (suturing) करना।

Cardiorrhexis
हृदय-विदार
हृदयघात के पश्चात् हृद्पेशियों का विदारण।

Cardiovalvotomy
हृद-कपटिकाछेदन
एक शस्त्रकर्म जो हृद् कपाटिका सकीर्णता (stenosis) को दूर करने के लिए किया जाता है। इस शास्त्रकर्म में या तो हृद्पेशी (myocardium) के द्वारा फैलाने वाले विस्फारक (expanding dilator) को डालकर या हृद् फुप्फुसी उपमार्ग (cardio-pulmonary bypass) की सहायता से प्रत्यक्ष देख कर कपाटिका-संयोजिका-संयोजिका का छेदन किया जाता है।

Carotid Sinus
करोटिड साइनस
करोटिड धमनी का विस्तारित अंश।

Carpal
मणिबंध
प्रकोष्ठ और करम (मोटाकर्पाल) के बीच स्थित छोटी-छोटी अनेक हड्डियों में से एक। कलाई की कोई एक हड्डी।

Carpal-Tunnel Syndrome
मणिबंध-नलिका-संलक्षण
एक रोगलाक्षणिक अवस्था जिसमें मणिबंध अर्थात् कलाई (wrist) पर की नलिका में स्थित मध्यम तंत्रिका (median nerve) का सम्पीड़न (compression) होता है, जिससे हाथ की पार्श्व (संजतंस) 3-1/2 अंगुलियों में तरह-तरह की संवेदना (paresthesia), दर्द या झुनझुनी (tingling) हो जाती है। इस रोग की चिकित्सा संरक्षी (conservative) हे तथा शस्त्रकर्म द्वारा विसम्पीडन (operative decompression) किया जाता है अर्थात् दबाव को हटाया जाता है।

Carpus
मणिबंध
स्थलीय कशेरुकाधारी प्राणियों में अग्रपाद अथवा हाथ के आधार का क्षेत्र, जिसे सामान्य भाषा में कलाई कहते हैं।

Cartilage
तरुणास्थि/उपास्थि
शरीर में रहने वाली तरुणास्थि।


logo