logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Surgical Terms (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Capsulectomy
सम्पुट-उच्छेदन
सम्पुट (capsule), विशेष रूप से जोड़ या लेन्स से सम्पुट का उच्छेदन (excision) करना।

Carbuncle
कारबंकल
स्टेफ्लोकोकल संक्रमण के जरिए खाल (त्वचा) के नीचे के ऊतकों (subcutaneous tissues) में संक्रमित कोथ (infective gangrene) यानी बीमारी के कीड़ों के जरिए ऊतकों में गलन हो जाती हैं। यह कोथ मधुमेह (diabetes) से पीड़ित मरीजों में देखने को मिलती है। इस बीमारी में एक फुंसी (boils) बनती है और उसके बहुत से छेद या द्वार (openings) बन जाते हैं। यह कारबंकल पीठ और गर्दन के पिछले भाग (nape of the neck) पर पाया जाता है। इलाज करते समय यदि पेशाब में शक्कर जा रही हो मधुमय हो, तो उसको रोकना पड़ता है। इसके अलावा प्रतिजीवी औषधियों (antibiotics) देनी चाहिए। ठीक तरह से पीप (pus) को निकालने का भी प्रबन्ध करना जरूरी है।

Carcinectomy
धातक-अर्बुद-उच्छेदन
शस्त्रकर्म द्वारा घातक अर्बुद को काटकर निकाल देना।

Carcinoma
कार्सीनोमा, उपकलार्बुद
उपकला कोशिका के व्यापक अनियंत्रित गुणन से उत्पन्न घातक अर्बुद।

Cardia
जठरागम
ग्रसनी और आमाशय का सन्धिभाग।

Cardiac Gland
जठर-ग्रंथि
जठर में स्थित ग्रंथि।

Cardiac Gland
हृदय से सम्बन्धित

Cardiac Atrophy
ह्रत्-शोष
हृददय की मांसपेशी का क्षीण होना।

Cardiac Catheterization
हृद् कैथीटर प्रवेशन
यह एक नैदानिक प्रक्रिया (diagnostic procedure) है, जिसमें विशिष्ट अपारदर्शी कथीटर को परिसरीय (peripheral) शिरा द्वारा हृदय के विभिन्न कोष्ठों (chambers) में प्रतिदीप्तिदर्शी नियंत्रण (fluoroscopic control) के अधीन प्रविष्ट किया जाता है, जिससे दाब (pressure) का रिकार्ड लिया जा सके तथा रक्त गैसों की परीक्षा के लिए रक्त नमूने प्राप्त किए जा सकें।

Cardiac Pacing
हृद्गतिचालन
यह उपचार आमतौर पर पूर्ण हृद्रोग (complete heart block) के लिए प्रयोग में लाया जाता है तथा हृद-संरोध (cardiac arrest) के रोगियों में किया जाता है।


logo