logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Surgical Terms (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Colonoscopy
बृहदांत्र दर्शन
बृहदान्त्रदर्शी (colonoscope) द्वारा बृहतान्त्र (large intestine) की गुहान्तर्दर्शी परीक्षा (endoscopic examination) करना।

Colostomy
बृहदांत्र छिद्रीकरण
उदर के पृष्ठ (surface) पर शस्त्रकर्म द्वारा बड़ी आंत का द्वार बनाना। यह अस्थायी (temporary) या स्थायी (permanent) हो सकता है।

Coloproctectomy
बृहदान्त्रमलाशयउचछेद
व्रणज बृहदान्त्र शोथ में शस्त्रकर्म द्वारा बृहदान्त्र और मलाशय का उच्छेदन करना।

Colopuncture
बृहदान्त्र वेधन
आध्मान को दूर करने के लिये बृहदान्त्र में शस्त्र क्रिया द्वारा किये जाने वाला वेधबृहदान्त्र मलाशय सम्मिलन
शस्त्रकर्म द्वारा बृहदान्त्र एवं मलाशय सम्मिलित करना

Colorectostomy
वृहदान्त्र अवग्रहान्त्र सम्मिलन
शस्त्रकर्म द्वारा बृहदान्त्र एवं मलाशय सम्मिलित करना

Colosigmoidostomy
वृहदान्त्र अवग्रहान्त्र सम्मिलन
शस्त्र क्रिया द्वारा अधोवृहदान्त्र एवं श्रोणिवृहदान्त्र को सम्मिलित करना।

Colostomy Bag
बृरदान्त्र छिद्र थैली
आन्त्रोछेदन शस्त्रकर्म के उपरान्त, आन्त्र मुख के ऊपर धारण की जाने वाली थैली जो मल का ग्रहण करे।

Colotomy
बृहदांत्रछेदन
बृहदांत्र के आगन्तुक शल्य (foreign body) तथा सुदम्म अर्बुदों (benign tumours) को बाहर निकालने के लिए शस्त्रकर्म द्वारा एक द्वार बनाना।

Colour Blindness
वर्णांधता
वर्ण विभेदन की क्षमता का अभाव जो एक्स सहलम्नी अप्रभावी जीन से संबंधित एक वंशानुगत दोष है। यह स्त्री द्वारा संप्रेषित होकर पुरुषों में प्रकट होता है। स्त्रियों में यह वर्णांधता दोष समययुग्मजी स्थिति के कारण उत्पन्न होता है, जिसमें दोनों एक्स गुणसूत्र एक ही विस्थल पर आ जाते हैं।

Colpatresia
योनि अछिद्रता
योनि में छिद्र का अभाव होना।


logo