logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Surgical Terms (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Canthoplasty
नेत्रसंधिसंधान/नेत्रकोणसंधान
शस्त्रकर्म द्वारा नेत्र-संधी अपांग एवं कनीनिका का संधान-कर्म।

Canthorrhaphy
नेत्रकोणसीवन
शस्त्रकर्म द्वारा नेत्रकोण (अपांग एवं कनीनिका) को सीना।

Canthotomy
नेत्रकोण-छेदन
शस्त्रकर्म द्वारा नेत्रकोण (उपांग एवं कनीनिका) भेदन करना।

Coapt
व्रण संधान
दो सतहों को मिलाना या जोड़ना।

Capline Bandage
वितान-बंध
टोपी की तरह सिर या स्कन्ध पर बाँधा जाने वाला पट्ट-बन्धन।

Cappillary
कोशिका
शिराओं और धमनियों को जोड़ने वाली बहुत ही बारीक या कम व्यास की एक कोशीय परतवाली दीवारों की सूक्ष्मदर्शीय वाहिका, जिसके द्वारा ऊतकों में पोषण, आक्सीजन आदि घुले पदार्थों का आदान-प्रदान होता है।

Capsuloma
वृक्क-सम्पुट-अर्बुद
वृक्क के सम्पुट में होने वाला अर्बुद-विशेष।

Capsuloplasty
सम्पुट-संधान
शस्त्रकर्म द्वारा संधि सम्पुट का विरोहण करना।

Capsulorrhaphy
सम्पुट सीवन
सम्पुट के ढीले होने से शस्त्रकर्म द्वारा संधि-साम्पुट का सीवन करना।

Capsulotome
वृक्क सम्पुट भेदन यन्त्र
शस्त्र प्रयोग में लाया जाने वाला शस्त्र।


logo