logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Surgical Terms (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Clicking Hip
क्वणनकर नितम्ब
नितम्ब को फैलाने या उसे एक तरफ को घुमाने के समय नितम्ब संधि के आसपास किटकिट की आवाज निकलती है। यह आवाज अंगुलियों को चटकाते समय निकलने वाली आवाज की तरह वायु के न रहने (vaccum) के कारण उत्पन्न होती है।

Clinical Surgery
लाक्षणिक शल्यविज्ञान अथवा शस्त्रक्रिया
रोगी की देखरेख से संबंधित शल्य विज्ञान।

Clinodactyly
वक्रागुंलिता
एक या अधिक अंगुलियों का स्थायी (permanent) रूप से पार्श्व या अभिमध्य (lateral or mediai) और विचलन (deviation) या विक्षेप (deflection) होना।

Clitoridectomy
भगशिश्निका का उच्छेदन
भगशिश्निका का शस्त्रकर्म द्वारा उच्छेदन।

Clitoroplasty
भगश्श्निका संधानकर्म
शस्त्रकर्म द्वारा भगश्श्निका का संधानकर्म या प्लाष्टिक् सर्जरी।

Clotted Blood
स्कन्दित रक्त
जमे हुए रक्त का थक्का।

Clotting
स्कन्दन
रक्त का जमना।

Club Foot Or Talipes
मुद्गर-पाद
पैर की एक पैदायशी विरूपता जिसमें पैर का पादतल आकुंचन (यानी नीचे की तरफ को मुड़ना) तथा अभिवर्तन (शरीर की तरफ को मुड़ना) हो जाता है जिसे उन्नत अनतर्गत टेलिपेस (talipes equinovarus) कहा जाता है। विरूपता को ठीक करना, हाथ से ठीक स्थान पर लाना (manipulation) या शस्त्रकर्म इस रोग की चिकित्सा है।

Coagulation
स्कंदन
प्रायः शरीर के बाहर निकलते ही तरल रूधिर के जम जाने की क्रिया। अन्य कारकों के साथ-साथ थ्रिम्बन (नामक उत्प्रेरक के स्राव से घुलनशील फाइब्रिनोजन (fibrinogen) अघुलनशील फाइब्रिन (fibrin) तंतुओं के जाल में बदल जाता है। इस जाल से रूधिर कोशिकाएँ बाहर नहीं निकल पातीं और उस स्थान पर थक्का बन जाता है। इससे रक्त का बाहर निकलना बंद हो जाता है।

Coarctotomy
निकुंचन निर्हरणकर्म
शस्त्रक्रिया द्वारा निकुंच (stricture) का निर्हरण।


logo