logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Surgical Terms (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Bronchography
श्वसनचित्रीकरण
ऐक्स-रे द्वारा श्वसनी वृक्ष (bronchial tree) चित्रण, जो श्वसनी में अपारदर्शी माध्यम (opaque medium) डालकर (installation) किया जा है।

Broncholithiasis
श्वसनी-अश्मरीयता
श्वसनी के अन्दर पथरी (calculi) का बन जाना।

Bronchoplasty
श्वसनी विरोहण
श्वासनली में उत्सन्न दोष को शल्य क्रिया द्वारा ठीक करना।

Bronchorhagia
श्वसनी-रक्त-स्राव
श्वसनी (bronchus) से रक्त-स्राव (haemorrhage) का होना।

Bronchoscope
श्वसनीदर्शी
एक यंत्र जिससे श्वसनी के भीतर के भाग को देखा जाता है।

Bronchotomy
श्वसनीछेदन
शस्त्रकर्म द्वारा श्वसनी का छेदन करना जो सामन्य रूप से अन्तः शल्य (foreign body) को निकालने के लिये किया जाता है।

Bubonocele
अपूर्ण वंक्षण हर्निया
अपूर्ण तिर्यक वक्षण हर्निया (indirect inguinal hernia) जो वंक्षण नलिका (inguinal canal) तक ही सीमित रहती है। यह पूरी हर्निया नहीं है तथा जांघ और पेट के जोड़ पर होता है।

Buccal Cavity (Mouth Cavity)
मुख-गाहर, मुख-गुहिका
ग्रसनी तक फैला हुआ मुख के अंदर का अवकाश/कशेरुकीयों में इसके भीतर दांत, जिह्वा आदि अंग होते हैं।

Buccal Gland
मुख-ग्रंथि
(1) श्लेष्म झिल्ली की द्राक्षगुच्छ-जैसी छोटी श्लेष्म ग्रंथि, जो अंतः कपोल को स्तर बनाती है।
(2) कपोलिका (Buccinator) पेशी के निकट स्थित लसिका ग्रंथियों में से एक ग्रंथि।

Bucnemia
श्लीपद/श्लीपदवत् पादशोथ
अधः पाद प्रदेश में होने वाल शोथ।


logo