logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Surgical Terms (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Blepharoplegia
वर्त्म-घात
वर्त्म में होने वाला घात। वर्त्म (पलकों) की मांसपेशियों में होने वाला घात। यह घात दोनों पलकों या एक पलक में हो सकता है। सातर्वी कपालीय तंत्रिका (The crainial N. facial) के प्रभावित होने पर दोनों पलकों में घात होता है जिससे आंखों बंद नहीं हो पाती हैं। तीसरी कपालीय तंत्रिका (3rd cranial nerve the oculomotor n.) या ग्रीवीय सिम्पैथेटिक ग्रंथि (cervical sympathatic ganglion) के प्रभावित होने पर केवल ऊपरी पलक में घात होता है जिसे टोसिस (Ptosis or Drooping of palpebra) कहते हैं।

Blepharotomy
वर्त्मउच्छेद
वर्त्म का शस्त्रकर्म के द्वारा उच्छेदन करना।

Blind Fistula
अंध नालव्रण
एक नालव्रण या फिस्चुला जो केवल एक ही छोर पर खुला होता है। यह शरीर के त्वचा-पृष्ठ पर (cutaneous surface) अथवा आभ्यन्तर (अन्दर के) श्लेष्मा-पृष्ठ (internal mucous surface) पर खुलता है।

Blind-Spot (Eye)
अंध-बिंदु
कशेरुकायुक्त प्राणी की आंखों में प्रकाश प्रति असंवेदी दृष्टि पटल का भाग, जहां पर दृक्-तांत्रिका प्रवेश करती है।

Blockade
अवरोधन
किसी रसायन द्वारा किसी अंग या ऊत्तक के विशेष कार्य (Specific action) को अवरोधित करना। उदाहरण के लिये कोलीनर्जिक अवरोधन (cholenergic blockade) जो कि एसिटिलकोलीन से उत्पन्न तंत्रिका संवेदनाओं (Nerve impulses) को अनैच्छिक तंत्रिका तंत्र (Autonomic nervous system) में जाने से रोकता है।

Block Ear
कर्णानाह
कर्ण शोथ कर्णनाह आदि रोगों में कर्णविरोध की प्रतीति होती है।

Blocker
रोधक
ऐसा समायन जो किसी विशेष क्रिया को रोके। ये रसायन कोशिकाओं के विशेष सुग्राही हिस्सों (receptors) को प्रभावित करते हैं, इन्हीं हिस्सों के नाम के आधार पर इन रसायनों का कार्योत्मक नामकरण (Functional nomenclature) भी किया जाता है। उदाहरण के लिये रक्त वाहिकाओं में पाये जाने वाले एड्रीनर्जिक रिसेप्टर के b किस्म (b-adrenergic blockage) के अवरोधन से रक्त दबाव कम हो जाता है।

Bloo
रुधिर, रक्त
प्राणियों की वाहिकाओं और कोटरों में बहने वाला तरल संयोजी ऊतक, जो पोषण पदार्थ, आक्सीजन, हॉरमोन आदि पदार्थों को वर्णकयुक्त अंगों तक पहुँचाता है। इसके तरल भाग अर्थात् प्लाज्मा में उत्संगी वर्णकहीन अथवा दोनों प्रकार की कोशिकाएँ होती हैं। कशेरुकाओं का रुधिर हिमोग्लोबिन नामक श्वसन वर्णक के कारण लाल होता है।

Blood Bank
रक्त-भंडार/रक्त-संग्रहालय
जिस स्थान पर रक्त का संग्रह होता है। एक किस्म की प्रयोगशाला व संग्रहण स्थल। रक्त का रक्त से अच्छा कोई विकल्प नहीं है तथा कुछ परिस्थितियों में जीवन रक्षा के लिये रक्ताधान (Blood transfusion) आवश्यक होता है किंतु इसके लिये वाह्य रक्त (Donated external blood) का रोगी के रक्त के समान ही होना चाहिये। कभी-कभी ऐसा रक्त यदि रिश्तेदारों के माध्यम से व्यवस्था की जाती है। तो मिल ही नहीं पाता और यदि मिल भी जाती है तो हो सकता है कि पर्याप्त न हो। इन्ही सब परोशानियों को दूर करने के लिये एक ऐसे स्थान का निर्माण किया गया जो अस्पतालों जांच करने के पश्चात् व अचित वातावरण में किया जाये। इन जांचों में रक्त प्रकार (Blood typing) व सक्रमणता (infectivity) की जांच प्रमुख है। रक्त को रैफ्रिजरेटर में रखते हैं तथा इसकी विद्युत व्यवस्था चौबीसों घंटे बनाये रखते हैं। साधारणतः रक्त को इक्कीस दिनों तक संग्रहित कर सकते हैं।

Blood Brain Barrier
मस्तिष्क रक्त विशिष्ट अवरोधक
मस्तिष्क के एक संरचनात्मक - क्रियात्मक (Anatomical Physiologica) विशेषता। यह मस्तिष्क की केशिका वाहिकाओं की दीवारों (Walls of capillary vessels) और इनके चारों ओर स्थित ग्लायल कलाओं (Sorrounding Glial memb) से मिलकर बनी होती है। यह रोध (Barrier) केंद्रीय तंत्रिका तंत्र के मुख्य भाग (Parenchyma of centre nervous system) को रक्त से अलग करता है। यह रोध इस तरह कुछ औषधियों रसायनों, रेडियोएक्टिव आयनों व कुछ रोगाणुओं को रक्त से मस्तिष्क में प्रवेश को रोकता है। रक्त एक तरल संयोजी उत्तक है अतः यह दो भागों से मिलकर बना होता है तरल भाग जिसे प्लाज्मा कहते हैं तथा कोशिकीय भाग जिन्हें रुधिर कोशिकाएँ (Blood corpuscles) कहते हैं। रक्त का 55 प्रतिशत भाग प्लाज्मा तथा 45 प्रतिशत कोशिकाएं बनाती हैं। रक्त का सामान्य अनुपातिक संघटन निम्नलिखित सारणी में सूचीबद्ध है।
प्रोटीन 7% Albumins 54%; Globulins 38%.Fibrinogen 71%; other 1% जल 91.5% अन्य विलेय विद्युत संयोजी तत्व नियंत्रक पदार्थ, विटामिन्स, 1.5% उपसर्जी पदार्थ गौसीय तत्व रक्त कोशिकीय भाग विंषाणु (platelets) 250,000-400000/mm3 (formed- श्वेताणु (Leukocytes) 5000-10000/mm3 elements) 45% लोहिताणु (Erythrocytes) 4.8-5.4 million/mm3


logo