logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Microbiology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Microbiology (English-Hindi)

Oncogene
ओंकोजीन
प्राणी कोशिका या विषाणु-जीनोमों में पाये जाने वाले जीन जो यूकेरिओटा जीवों के ऊतकों में कैंसर वृद्धि के लिए उत्तरदायी है ।

Oncogenic virus
अर्बुदीय विषाणु
अपने संक्रमण से परपोषी ऊतकों में आर्बुद (ट्यूमर) बनने को प्ररित करने वाला विषाणु ।

Oncology
अर्बुद विज्ञान, अर्बुदिकी
अर्बुदों की उत्पत्ति, वृद्धि लक्षण तथा चिकित्सा का विज्ञान ।

Oogamy
विषमयुग्मकता
ऐसा लैंगिक प्रजनन जिसमें बड़े अवर मादा युग्मक का एक बहुत छोटे पर नर युग्मक से संलयन होता है ।

Oogonium
अंडधानी
एकल-कोशिकीय मादा युग्मक धानी ।

Oospore
निषिक्तांड
अंड तथा एक शुक्राणु के संलयन के परिणामस्वरूप एक स्थूल भित्ति वाले युग्मनज की रचना । अथवा लैंगिक जनन क्रिया से उत्पन्न बीजाणु।

Operon
ओपेरॉन
आसन्न जीनों का अनुक्रम जिसका नियंत्रण एक ऐसी नियामक प्रोटीन के द्वारा होता है जो विशिष्ट कोशिकीय कार्य में लगी प्रोटीनों को संकेतावलि प्रदान करता है ।

Opportunistic pathogen
अवसरवादी रोगजन
एक अरोगजन रोगाणु जो असामान्य परिस्थितियों में हमला करके रोग उत्पन्न करता है ।

Opsonin
औप्सोनिन
जीवाणु कोशिका से संयोजन करने वाला प्रतिरक्षी जो उनको भक्षकाणु के लिए अधिक सुग्राही बनाता है ।

Organelle
अंगक
आकारिकीय दृष्टि से सुस्पष्ट कोशिकीय एकक जिसका अपना विशेष प्रकार्य होता है ।


logo