logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Microbiology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Microbiology (English-Hindi)

Loop
फंदा, लूप
आर.एन.ए. (या एकल लड़ी डी.एन.ए.) के सिरे की कुंडलित रचना । यह द्विक डी.एन.ए. में प्रतीप पुनरावत्ति के बीच वाले अनुक्रम से संगति रखती है ।

LTR (long -terminal repeat )
एल टी आर (दीर्घअंतस्थ आवृत्ति)
वह अनुक्रम जिसकी पुनरावृत्ति पश्चविषाण्वीय डी.एन.ए. के दोनों सिरों पर सीधे हो जाती है ।

Luxury genes
प्रचुर जीन, राजसी जीन
विशिष्ट कोशिका प्ररूपों में अधिक मात्रा में संश्लेषित होने वाले जीन, जो विशेष कार्यों का कोड लेखन करते हैं ।

Lymphocytosis
लसीकाणुता
रुधिर में लसीकाणुओं की बढ़ती हुई इतनी संख्या जो किसी संक्रामक रोग की सूचक है ।

Lymphokine
लिम्फोकाइन
प्राणी कोशिकाओं में मुख्यतः ग्लाइकोप्रोटीनों का एक विशाल समूह जो अन्य कोशिकाओं को प्रभावित करता है । शोधी अनुक्रिया में तथा कोशिकीय प्रतिरक्षी विधियों में इनका हाथ होता है । अथवा कोशिका का लयन और उग्र वाइरोन का मोचन ।

Lyophilization
हिम-शुष्कन
निर्वात में हिमीकरण से जैव सामग्री को शुष्क करने की प्रक्रिया ।

Lysis
लयन, अपघटन
कोशिकाओं का टूटना ।

Lysogen
लयजन, लाइसोजेन
वह जीवाणु जिसमें अपने संजीन (जीनोम) के भाग के रूप में संदमित प्रग्विभोजी (prophage) होता है ।

Lysogenic immunity
लयजनक प्रतिरक्षा
वह क्षमता जो एक प्राग्विभोजी को उसी प्रकार के दूसरे विभोजी संजीन (जीनोम) को जीवाणु में स्थापित होने से रोकती है ।

Lysogenic repressor
लयजनक दमनकर
एक प्राग्विभोजी को लयन चक्र में दुबारा प्रवेश करने से रोकने के लिए उत्तरदायी प्रोटीन ।


logo