logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Microbiology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Microbiology (English-Hindi)

Glycocalyx
ग्लाइकोकैलिक्स
जीवाणु कोशिका भित्ति के बाहर वाले पॉलीसैकैराइड घटकों के लिए प्रयुक्त सामान्य शब्द ।

Glycolysis
ग्लाइकॉलांशन, ग्लाइकॉलिसिस
एन्ज़ाइमी अभिक्रियाओं का एक क्रम जिसमे ग्लूकोस के उपापचय से पाइरूबिक अम्ल 2 मोल, ए.टी.पी. 2 मोल तथा अपचयित एन.ए.डी. 2 मोल बन जाते हैं ।

Glyoxylate cycle
ग्लॉयआक्सिलेट चक्र
जैव रासायनिक क्रियाओं की वह श्रृंखला जिसमें एसिटिक अम्ल सक्सीनिक अम्ल में परिवर्तित हो जाता है ।

Golgi apparatus
गॉल्जी उपकरण
यूकैरोओटिक (सुकेंद्रकी) कोशिकाओं के कोशिका द्रव्य में संवेष्टन केंद्र के रूप में कारगर झिल्ली वाले अंगक ।

Gonidium
गोनिडियम
अलिंगी जनन कोशिका या वालवाक्स के समान शरीर ।

Gonimoblast
गोनिमोब्लास्ट
फलबीजाणुधानी उत्पन्न करने वाला तंतु जो कार्पोगोनियम या सहायक कोशिका से पैदा होता है ।

G-protein
जी. प्रोटीन
ग्वानॉन न्यूक्लिओटाइड बंधक त्रितयी (प्रोटीनें जो प्लाज्मा झिल्ली में होती हैं) से परिबद्ध होने पर त्रितय जैसा ही बना रहता है और अक्रिय होता है । जब उपएकक से परिबद्ध जी.डी.पी. (G.D.P.) को जी.टी.पी. (G.T.P.) प्रतिस्थापित कर देता है, तो उपएकक द्वितय (dimer) से निर्मुक्त हो जाता है ।

Gracilicutes
ग्रैसिलीक्यूट
प्रोकैरिओटी का विभाग जिसमें ग्रैम-अग्राही कोशाक भित्ति वाले जीवाणु सम्मिलित हैं ।

Granule
कणिका, कनी
शैवाल की कोशिकाओं में पाये जाने वाले ग्लाइकोजन के सूक्ष्मदरर्शीय कण ।

Granulum
कणिका
सामान्यतः हरितचक्र में थाइलेक्वाइडों की परतें कणिका कहलाती है ।


logo