logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Microbiology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Microbiology (English-Hindi)

Cocoid
गोलाभ
गोलाकार, अचल स्वभाव ।

Coccus (cocci)
कॉकस (काक्साई)
गोल या लगभग गोल आकृति वाले जीवाणु का सामान्य नाम ।

Coding strand
कोडन रज्जुक
(डी.एस. - डी.एन.ए. (ds DNA) के संदर्भ में वह लड़ी जो दो दूत आर.एन.ए. ( RNA) संश्लेषण के लिए रूपदा टेम्लेट का कार्य करती है, अर्थात् दूत आर.एन.ए. की पूरक लड़ी ।

Codon
प्रकूट, कोडॉन
दूत आर.एन.ए. मे तीन न्यूक्लिओटाइड क्षारकों की कोई श्रृंखला जिसकी अभिव्यक्ति अंतरण आर.एन.ए. के प्रतिप्रकूट के द्वारा होती है । न्यूक्लियोटाइडों का यह त्रिक ऐमीनोअम्ल या समापक का द्योतक है ।

Coenobium
समंडल, सिनोबियम
एक निश्चित ढंग में न्यवस्थित कोशिकाओं की नियत संख्या वाली कॉलोनी ।

Coenocyte
संकोशिका
एक बहुकेंद्र की कोशिका ।

Coenocytic
संकोशिकी
जिसमें क्रॉस भित्तियों का पृथक्करण नहीं हो ।

Cognate tRNA
सजात अंतरण आर.एन.ए.
किसी विशिष्ट ऐमीनो एसिल-tRNA सिन्थेटेस द्वारा अभिन्यक्त tRNA अणु ।

Cointegrate structure
सहएकीकृत संरचना
वह संरचना जो दो प्रतिकृत्येककों (रेप्लीकॉन) के संलयन से बनती है जिसमें से एक में मूलरूप से ट्रांसपोसोन होता है और दूसरे में नहीं होता । यह समाकलित में प्रतिकृत्येककों की दोनों संधियों पर ट्रांसपोसोन की प्रतिलिपियां होती हैं जिसकी प्रत्यक्ष पुनरावृत्ति होती रहती है ।

Cold shock
शीताघात
अचानक सामान्य से शून्य डिगी से. तापमान लाने पर पड़ने वाला प्रभाव ।


logo