logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Microbiology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Microbiology (English-Hindi)

Cellulose
सेलुलोस
अनेक ग्लूकोज अणुओं वाला एक जटिल पॉलिसेकेराइड जो पादप कोशिका भित्तियों का विशेष संरचनात्मक पदार्थ है ।

Cell wall
कोशिका भित्ति
कोशिका द्रव्य की रक्षा करने वाली झिल्ली का बाहरी आवरण ।

Centrifuge
अपकेंद्रित्र, अपकेंद्रणयंत्र
वह उपकरण जिसकी सहायता से किसी द्रव में निलंबित कणकीय पदार्थ को अपकेंद्री बल (centrifugal force) द्वारा पृथक् किया जाता है ।

Centrosome
तारककाय
विभोजी (phage) कोशिका के प्रत्येक ध्रुव पर स्थित एक ध्रुवीय पिंड ।

Chancre
रजत व्रण शैंकर
सिफलिस से उत्पन्न विक्षति अथवा घाव ट्रेपोनेमा पैलिडम के संक्रमण की प्राथमिक अवस्था है ।

Chelating agent
कीलेटीय कर्मक
एक कार्बनिक यौगिक, जिसमें परमाणु धातुओं के साथ एक से अधिक समन्वयी बंध बनाते हं जिससे धातुएं विलयन के रूप में बनी रहती हैं ।

Chemical preservative
परिरक्षी रसायन
वह रसायन जो खाद्य पदार्थों को विघटित होने से बचाता है ।

Chlorosis
हरिमाहीनता
क्लोरोफिल-हीनता से जनित रोग जिससे पौधे का विकास ह्रासित होता है और पौधा पीला पड़ जाता है ।

Chlorosome
क्लोरोसोम
कुछ हरित प्रकाशसंश्लेषी जीवाणुओं के कोशिका-द्रव्य में मौजूद सिगार-रूपी आशय ।

Chromatic
वर्णिक
कुछ शैवालों की पूरक संश्लेषित कर सकने की अनुकूलन क्षमता ।


logo