logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Microbiology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Microbiology (English-Hindi)

Dermatophyte
चर्मोद्भिद्
त्वचा के कवक रोगों के लिए उत्तरदायी कवक ।

Dermatotropic
त्वचानुवर्ती
त्वचा के प्रति वरणात्मक बन्धुता दिखाने वाला ।

Dermis
चर्म, त्वचा, त्वक्
बाह्य त्वचा के नीचे वाला संयोजी ऊतक स्तर

Desmid
डेस्मिड
अलवण जलीय शैवाल ।

Dessert wine
डेज़र्ट मदिरा
मीठी मदिरा ।

Detector
संसूचक
प्रतिर्दश से होकर जाने वाली विकीर्ण ऊर्जा के मापन की युक्ति ।

Detergent
अपमार्जक
वह संश्लिष्ट निर्मलन पदार्थ, जिसमें कठोर जल में अवक्षेपित न होने वाले पृष्ठ सक्रिय कारक होते हैं ।

Dextron
डेक्सट्रान
वह पौलीसैकराइड (ग्लूकोस बहुलक), जो अनेक सूक्ष्मजीवों द्वारा कभी-कभी अधिक मात्रा में, उत्पन्न होता है ।

Dialysis
अपोहन
अर्ध पारगम्य कला से विसरण द्वारा कोलाइडों से विलेय पदार्थों का पृथक्करण ।

Diatomaceous earth
डायटमीमृत्तिका
फॉसिल डायटम की सिलिका युक्त भित्तियों से बना निक्षेप (deposit) ।


logo