logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Microbiology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Microbiology (English-Hindi)

Chemoautotroph
रसोस्वपोषी
वह जीव जो अकार्बनिक यौगिकों को ऑक्सीकृत करके ऊर्जा प्राप्त करता है । इसमें कार्बन का एक मात्र स्त्रोत कार्बन डाईऑक्साइड है ।

Chemolithotroph
रसो-अकार्बनिकपोषी
ऐसा जीव जिसे सम्पूर्ण आवश्यक ऊर्जा अकार्बनिक यौगिकों के अॉक्सीकरण से मिलती है।

Chemoorganotroph
रसो-कार्बनिकपोषी
ऐसा जीव जिसे कार्बनिक यौगिकों के ऑक्सीकरण से ऊर्जा मिलती है ।

Chemoreceptor
रसोग्राही
कोशिकाद्रव्य-झिल्ली पर स्थित प्रोटीन जो प्रवणताओं का संवेदन करते हैं तथा विभिन्न आकर्षियों (attractants) और अपकर्षियों (repellants) की दृष्टि से विशिष्ट होते हैं ।

Chemostat
रसायन स्थायी
वह युक्ति जो जीवों को निरंतर संवर्ध में बनाए रखती है । यह अनिवार्य पोषक की सांद्रता के नियमन द्वारा जीवों की वृद्धि दर को नियंत्रित रखती है ।

Chemotaxis
रसो-अनुचलन
जीवों की वह गति जो किसी रासायनिक उद्दीपन (stimulus) के अनुक्रिया स्वरूप होती है । इसमें जीव रसायन आकर्षी की तरफ या रसायन अपकर्षी से दूर जाता है ।

Chemotherapeutic agent
रसोचिकित्सा कारक
मनुष्य या प्राणियों में संक्रमण रोगों के इलाज के लिए प्रयुक्त (इस्तेमाल किया जाने वाला ) कोई रासायनिक पदार्थ ।

Chloroplast
हरितलवक, क्लोरोप्लास्ट
कोशिकाद्रव्य का दोहरी झिल्ली से घिरा क्षेत्र जिसमें प्रकाश संश्लेषी वर्णकों के थाइलैकॉइड होते हैं ।

Cilia
पक्ष्माभ
सुकेन्द्रकीय कोशिकाओं के प्रोटीनमय प्रक्षेपी अंगक (organelles) जो लयबद्ध गति से स्पंदन करते हैं । ये संचलन अंग का कार्य करते हैं ।

Ciliophora
सिलियोफोरा
प्रोटोजोआ संघ (फाइलम) का एक वर्गीकरणात्मक समूह जिसमें पक्ष्माभी एक कोशिक जीव आते हैं ।


logo