logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Microbiology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Microbiology (English-Hindi)

Broad-spectrum antibiotic
विस्तृत स्पैक्ट्रम प्रतिजैविक
ऐसा प्रतिजीवी जो ग्रैम-ग्राही और ग्रैम-अग्राही (gramnegative) दोनों ही जीवाणुओं के प्रति प्रभावकारी है ।

Bronchus
श्वसनी
श्वासनली की शाखा ।

Brownian motion
ब्राउनी-गति
सूक्ष्मकणों एवं जीवाणुओं द्वारा प्रदर्शित एक विशिष्ट नृत्य गति जो तरल अणुओं के द्वारा बमबारी के कारण होती है ।

Bubo
गिल्टी
सूजे हुए और बढ़े हुए लसीका पर्व जो प्रायः प्लेग जैसे संक्रामक रोग से हो जाते हैं ।

Budding
मुकुलन
एक अलैंगिक जनन का प्रकार जो यीस्ट की विशेषता है । पैतृक से उद्वर्ध (outgrowth) रूप में एक नयी कोशिका का बनना ।

Buffer
उभयरोधी, बफर
वह पदार्थ जो किसी तरल में अम्ल अथवा क्षार मिलाये जाने पर pH में परिवर्तन का प्रतिरोध करता है ।

Bulbous suspensor
कंदीय निलंबक
कवकतंतु का फूलना जिस पर जिगेस्पोरा या स्कूटेलोस्पोरा जातियों के बीजाणु पैदा होते हैं । यह बीजाणुजनन कोशिका का पर्यायवाची शब्द है ।

Buoyant density
उत्प्लवन घनत्व
मानक तरल में एक पदार्थ के प्लवन की योग्यता का माप ।

Burst size
प्रस्फेट मात्रा
विभोजी के परिपक्वन के बाद जीवाणु से मोचित विभोजी कणों की संख्या ।

Butyrics
ब्यूटरिक अम्ल जीवाणु
ब्यूटरिक अम्ल बनाने वाले जीवाणु ।


logo