logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Nematology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Cultural control
शस्यरीति नियंत्रण ऐसे नियंत्रण उपाय जो पीड़क से होने वाली क्षति से बचने के उद्देश्य से किए जाते हैं। इनमें फसलों की पौध रोपने, उगाने, जुताई करने और फसल काटने के तरीकों के संशोधन शामिल हैं।

Culture
संवर्ध, संवर्धन
1. वह संवर्धन जो जीव के पालन की आधारभूत आवश्यकताएँ पूरी करता है।

Cuneus
फाना
एक ऊर्ध्व मध्यवर्ती विस्तार जो प्रनिदेशक के कॉर्पस से उद्भूत होता है और दोनों कंटिकाओं को अलग रखता है।

Curds
कर्ड
दे. Nemawool

Curling
कुंचन
वर्धनशील मूलिकाओं के शिखाग्र पर सूत्रकृमियों के अशन के फलस्वरूप उनके शीर्ष पर कीलक संरचना का निर्माण।

Curly tip
कुंचिताग्र
वह स्थिति जिसमें सूत्रकृमि द्वारा मूलाग्र के पास एक ओर से अशन करने से उस तरफ मूल की वृद्धि और दीर्घीकरण मंद पड़ जाता है। फलस्वरूप कुंचलन का प्रभाव प्रकट होता है।

Cuticle
क्यूटिकल
सूत्रकृमियों का अकोशिकीय बाह्य रक्षात्मक आवरण।

Cuticular modification
क्यूटिकूलीय आपरिवर्तन
क्यूटिकल के ऐसे आपरिवर्तन जिसमें उसकी समस्त संरचनाएँ और विभिन्नताएँ शामिल होती हैं।

Cuticular layering
क्यूटिकलीय परतन
संरचनात्मक स्तर जिनसे क्यूटिकल बना होता है।

Cuticular plate
क्यूटिकलीय पट्टिका
क्रोमोडोरिया उपवर्ग में शरीर के क्यूटिकल के मध्यक्यूटिकल स्तर के अंतर्गत पट्टिका-जैसे आपरिवर्तन।


logo