logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Nematology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Criconemoides
क्रीकोनोमायॉडीज
क्रीकोनिमेटिडी कुल का एक वंश। मादा छोटी से लेकर मध्यम आकृति की; वलयांश कुंठदंती, खुरदरे अथवा चिकने, वृत्तीय परिधि वाले और अलंकरण रहित; अधोमध्य पालियां सुस्पष्ट; भग संवृंत्त; पूंछ का सिरा शंकुभ अथवा अर्धगोलाकार होता है।

Crimp
उर्मिलता
सूत्रकृमियों द्वारा प्रेरित एक स्थिति जिसमें पादप अंग कुंचित, ऐंठित और विकृत हो जाते हैं।

Cross-section
अनुप्रस्थ काट
एक आड़ी काट।

Crura
क्रूरा
कॉर्पस के पार्श्व में प्रनिदेशक का अनुदैर्ध्य दृढ़ीकृत भाग।

Crusta formaria
क्रस्टाफोर्मेरिया
गर्भाशय का वह समीपस्थ क्षेत्र जो स्तंभाकार स्रावी कोशिकाओं से बना होता है।

Cryobiosis
निम्नताप जीविता
जीव की वह अवस्था जिसमें पर्यावरण के तापमान में अत्यधिक कमी हो जाने के कारण जीव की सक्रियता घट जाती है।

Cryphodera
क्राइफोडेरा
हेटेरोडेरिडी कुल का एक वंश। पुटी अवस्था नहीं होती; देह गोलाकार, ग्रीवा प्रक्षिप्त; अंतस्थ शंकु अनुपस्थित; भंग अंतस्थ; नर और द्वितीय अवस्था के डिम्भक कृमिरूपी; कंटिकाएं कुछ वक्र; गुदा; पूंछ अर्धगोलाकार; प्रपुटी अनुपस्थित होती है।

Cryptic species
गोपक जाति
(दे. Sibling species)

Cryptobiosis
गुप्तजीविता
जीव की वह अवस्था जिसमें वह निर्जीववत् लगता है और जिसमें उसकी उपापचयी क्रिया का पता नही चलता।

Cultivar
कृष्यजाति
अधिक उपज देने वाला जीनप्ररूप जिसे व्यापारिक उपयोग के लिए उगाया जा सके।


logo