logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Nematology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Complementary resistance
पूरक प्रतिरोध
उन दो या अधिक जीनों द्वारा संयुक्त रूप से संचालित प्रतिरोध, जिनमें से एक प्रभावी होता है।

Complete resistance
पूर्ण प्रतिरोध
परपोषी पादप की सूत्रकृमि प्रजनन को पूर्णतया रोकने की क्षमता।

Complex
सम्मिश्रण
अनेक संबंधित वर्गिकीय इकाइयों के लिए एक सामान्य शब्द जिसमें अधिकांशतया ऐसी इकाइयां संबद्ध होती हैं जिनमें वर्गिकी कठिन तथा भ्रामक होती है।

Congeneric
समवंशी
एक ही वंश की जातियों के लिए प्रयुक्त शब्द।

Conidium
कोनिडियम
कुछ कवकों का अलैंगिक बीजाणु जो बाह्य रूप से विशिष्ट कवकतंतु के शीर्ष पर बनता है।

Conspecific
समजातीय
एक ही जाति की समष्टियों या व्यष्टियों के लिए प्रयुक्त शब्द।

Constrictor vulva
भग संकोचनी
योनि से संबद्ध एक अवरोधिनी पेशी।

Continuity
सातन्य
नाम पद्धति का वह सिद्धांत कि किसी विशिष्ट वर्गक के लिए दो या अधिक प्रतिस्पर्धी वैज्ञानिक नामों में से किसको अनुकूलित किया जाए, निरंतर प्रयोग द्वारा इसके निर्धारण के लिए प्रकाशन में प्राथमिकता के ऊपर अग्रता दी जानी चाहिए।

Continuous variation
सतत विविधता
एक ऐसी विविधता, जिसमें व्यष्टि एक दूसरे से, एक लक्षण या लक्षणों के समूह की अभिव्यक्ति की गुणवत्ता में, अपरिमित छोटे चरणों द्वारा भिन्न होते हैं।

Convergence
अभिसरण
दूरतः संबद्ध रूपों में आकारकीय समानता। जैसे, ट्राइलेंकिड और डोरीलाइमिड शूकिकाओं में।


logo