logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Nematology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Circadian rhythm
दिवारात्रि ताल
जीवों के दिन और रात के व्यवहार में परिवर्तन।

Circomyrian
सर्कोमाइरिअन
पेशी कोशिकाओं का एक ऐसा प्रकार जिसमें संकुचनशील रेशे पेशी द्रव्य को पूरी तरह घेरे रहते हैं।

Circular overlap
वर्तुल अतिव्यापन
एक ऐसी प्रक्रिया जिसमें संलग्न तथा अंतराक्रमणी समष्टियां, तब तक पीछे की ओर वक्र होती हैं जब तक कि अंतस्थ कड़ियां भौगोलिक रूप से अतिव्याप्त नहीं हो जाती तथा अच्छी जातियों (गैर संकरण) के समान व्यवहार नहीं करती।

Circulative virus
परिसंचारी विषाणु
रोगवाहकों द्वारा आहार तथा ऊतकों में आंतरिक परिसंचरण की अवधि के दौरान ग्रहण किए गए वे विषाणु जो पादपों में संचारित किए जाते हैं।

Circumapical band
परिशीर्ष पट्ट
रॉटिफरों में किरीट का पश्च भाग जो मुख क्षेत्र के पश्च में स्थित सिर के सीमांतों को घेरे रहता है।

Circumentric nerve ring
परिअंत्रीय तंत्रिका वलय
आंत्र को घेरे रहने वाला तंत्रिका वलय।

Circumfenestrate
परिगवाक्षी
कुछ पुटीकारी सूत्रकृमियों में ऐसी अवस्था जिसमें गवाक्ष के पार भग सेतु न होने के कारण केवल एक ही छेद होता है।

Circumoesophageal commissure (cirumoesophageal nerve ring)
परिग्रसिका संधायी (परिग्रसिकीय तंत्रिका वलय)
ग्रसिका मध्य को घेरे रहने वाले तंत्रिका तंत्र का केंद्र भाग।

Cirucumoral elevation
परिमुखी उत्थापन
ओष्ठ न होने या अल्पवर्धित होने की स्थिति में मुख-द्वार को घेरे रहने वाली स्थूलीकृत झिल्ली।

Cladism
शाखावाद
जातिवृत्त के नवीनतम शाखन बिंदु के आधार पर जीवों के वर्गीकरण का सिद्धांत।


logo