logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Nematology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Cholinesterase
कोलीनेस्टरेज़
ऐसिटिलकोलीन को विघटित करने तथा तंत्रिकाओं के अंतिम छोर पर उसका संचय रोकने वाला एन्जाइम।

Chromatin
क्रोमेटिन
अंतरावस्थी कोशिका के केंद्रक में न्यूक्लीक अम्लों और प्रोटीनों का संकुल यौगिक।

Chromocentre
संसूत्रबिंदु, क्रोमोसेन्टर
अनेक गुणसूत्रों के संधिस्थल पर हेटेरोक्रोमेटिन का पुंजन।

Chromomere
वर्णकणिका, क्रोमोमियर
विकुंडलित गुणसूत्र के क्रोमैटिन अक्ष में विद्यमान संघनित डी.एन.ए. की मणिका सदृश संरचना।

Chromosomal aberration
गुणसूत्री विपथन
गुणसूत्रों की संख्या अथवा उनकी संरचना में होने वाला अपसामान्य परिवर्तन।

Chromosome complement
गुणसूत्र कंपलीमैन्ट, गुणसूत्र परिसंख्या परिसंख्या
युग्मक अथवा युग्मज के केंद्रक में उपस्थित गुणसूत्रों का समुच्चय।

Chromosome
गुणसूत्र, क्रोमोसोम
संजीन (जीनोम) की जीन-वाहिका विविक्त इकाई, जो केवल कोशिका विभाजन के समय एक आकारिकी सत्ता के रूप में दृश्यमान होती है।

Chromosome map
गुणसूत्र मानचित्र गुणसुत्र पर जीनों की सापेक्ष स्थिति स्पष्ट करने वाला ऐसा आलेख जिसमें जीनों के विन्यास का रैखिक क्रम दिखाया जाता है और दूरियॉं पुनर्योजन की आवृत्ति की समानुपाती होती है।

Chronological species sequence
जाति कालानुक्रम
किसी वंश में जाति विशेष का कालानुक्रम के अनुसार शामिल किया जाना।

Cigar nematode
सिगार सूत्रकृमि
ट्राइकोडोरिडी के वंशों के सूत्रकृमियों के लिए सामान्य नाम।


logo