logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Nematology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Cephallic papillary ganglia
शिरस्य पिप्पल गुच्छिका
तंत्रिका वलय के अग्र भाग में स्थित छ गुच्छिकाएँ (दो उपपृष्ठीय, दो उप-अधरीय और दो पार्श्वीय) जिनसे तंत्रिकाएँ निकलती हैं।

Cereal cyst nematode
धान्य पुटी सूत्रकृमि
हेटेरोडेरा ऐवेनी का सामान्य नाम।

Cervical
ग्रीवा
गर्दन से संबंधित

Cervical
ग्रीवा, ग्रैव
गरदन से संबंधित अथवा उससे चुड़ी (कोशिका अथवा संरचनाए)।

Cervical ala
ग्रीवा पक्षक
गर्दन में पार्श्व-पंख जैसा क्यूटिकलीय विस्तार।

Cervical papilla
ग्रीवा पिप्पल
(दे. deirid)

Cervical region
ग्रीवा प्रक्षेत्र
अग्र सिरे से लेकर ग्रसनी तक का प्रक्षेत्र।

Character displacement
लक्षण विस्थापन
प्रतिस्पर्धा के वरणात्मक प्रभाव के फलस्वरूप समस्थानिक जातियों में तुल्य लक्षणों का अपसरण।

Character
लक्षण, गुण
किसी जीव की आकृतिक, शारीरीय और शरीर क्रियात्मक विशेषता जो सामान्यतः जीन प्ररूप और पर्यावरण की अंतर्क्रिया से उत्पन्न होती है।

Check list
परीक्षण सूची
तुरंत संदर्भ के लिए किसी वर्ग का स्थूल वर्गीकरण।


logo