logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Nematology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Catalogue
वर्गक संग्रह
किसी वर्गक के वर्ककीय और नाम पद्धति विषयक लक्षणों का संदर्भ तत्काल बताने वाली क्रमबद्ध व्यवस्था।

Catalyst
उत्प्रेरक
वह पदार्थ जो किसी रासायनिक अभिक्रिया को त्वरित करता है किंतु स्वयं इस प्रक्रिया से आपरिवर्तित नहीं होता।

Caudal
पुच्छीय
पूंछ से संबंधित।

Caudal ala
पुच्छ पक्षक
(दे. bursa)।

Caudal gland
पुच्छ ग्रंथि
पूंछ पर स्थित शूक जैसे संवेदी ग्राही।

Caudalid
पुच्छस्यक
पुच्छ-प्रक्षेत्र में स्थित तंत्रिका संधायी के संगत लेंस जैसे ग्राही।

Cauliflower disease
कालीफ्लावर रोग
एफिलैंकॉयडिस जाति के पर्णीय सूत्रकृमि तथा कॉर्नीबैक्टिरियम फेशियंस (क्लैवीबैक्टर फेशियंस) नामक जीवाणु के साहचर्य से स्ट्राबेरी में प्रेरित रोग जिसमें कलिका क्षेत्र में पत्ते फूलगोभी की तरह फैल जाते हैं।

Cell
कोशिका
जीवों की संरचनत्मक एवं कार्यात्मक इकाई।

Cell constancy
कोशिका स्थिरता
(दे. Eutely)

Cell division
कोशिका विभाजन
पूर्व विद्यमान कोशिकाओं से नई कोशिकाओं की उत्पत्ति की प्रक्रिया।


logo