logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Nematology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Bud and leaf nematode
कलिका एवं पर्ण सूत्रकृमि
ऐफेलेन्कॉइडीज़ वंश के सूत्रकृमि का सामान्य नाम।

Buffered population
उभरोधित समष्टि
दो जीवों का एक-दूसरे पर इस प्रकार प्रभाव पड़ने की स्थिति जिसमें दोनों के समष्टि घनत्व एक माध्य के आस-पास एक निश्चित परास में रहते है।

Bulboid oesophagus
कंदाभ ग्रसिका
ऐसी ग्रसिका जो आगे से बेलनाकार तथा पीछे की ओर कंदरूपी होती है।

Bulla
गोलक, बुल्ला
पुटिकारी सूत्रकृमियों के भग शंकु के अंदर गवाक्ष के समीप स्थित घुंडी के आकार की संरचनाएँ।

Burrowing nematode
बिलकारी सूत्रकृमि
परपोषी जड़ों में सुरंगिका बनाने वाली रेडोफोलस की जातियों के लिए प्रयुक्त सामान्य नाम।

Bursa
प्रपुटी
अधिकांश नरों के पश्च सिरे पर स्थित पार्श्वीय क्यूटिकलीय विस्तार।

Bursal musculature
प्रपुटीय पेशीन्यास
प्रपुटी से संबंधित पेशियाँ।

Bursal rays
प्रपुटी-अर
प्रपुटी में आवृत्त जनन-पिप्पलों से संबंद्ध पेशीन्यास।

Bursal rib
प्रपुटी पर्शुक
(दे. Bursal rays)

Bursaphelenchus
बर्साफेलेंकस
पैरासिटेफेलेंकिडी कुल का एक वंश। बहुत अधिक छरहरा नहीं (a - अनुपात = <50); सिर ऊंचा और अलग से दिखाई पड़ने वाला; शूकिका 12-20 um लंबी; गर्भाशयपश्च कोश गुदा की चौड़ाई से लगभग 3-6 गुना लंबा; कपाट मध्यकंद के बीच में स्थित; अधिकांश कृमि कीटों के बाह्य फोरेटिक संगी; प्रौढ़ और किशोर सूत्रकृमि कवकभक्षी। बर्साफेलेंकस ज़ाइलोफिलस चीड़ म्लानि रोग करने वाला कृमि। भारत में नहीं पाया जाता।


logo