logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Mechanical Engineering (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Thrust
प्रणोद
वह बल जो प्राय: पम्प, इंजन या टर्बाइन की केन्द्र—रेखा के समान्तर या दिशा में होता है।

Thrust bearing
प्रणोद बेयरिंग
वह वेयरिंग, जो मुख्यत: अक्षीय प्रणोद को वहन करती है।

Time constant
समय स्थिरांक
समय, जिसमें फलन गैस संधारित्र पर आवेश या प्रेरक में धारा, अपनी प्रारम्भिक मान 1/e का गिर जाता है (e 0.368) यदि C संधारित, L प्रेरकत्व और R समय श्रेणी प्रतिरोध हो, तो संधारिक और प्रेरक परिपथों का समय—स्थिराक क्रमश: RC और L/R होगा।

Time control
समय नियंत्रण
श्रमिकों की कार्य अवधि पर नियंत्रण रखना। यह दायित्व टाइम—आॅफिस का होता है।

Time office
समय—कार्यालय
वह कार्यालय, जो कार्यशाला में कार्य करने वाले कर्मियों के समय का लेखा जोखा रखता है।

Time recovery
प्राप्ति—काल
स्वत: नियमित परिपथ में, धारा या विभव के लिये विनिर्दिष्ट विक्षोभ के पश्चात अपने मूल मान का 95 प्रतिशत पुन: प्राप्ति के लिये अपेक्षित समय।

Time study
समय अध्ययन
किसी भी कार्य को करने के लिये ​अपेक्षित समय का अध्ययन

Tolerance
सहिष्णुता
साइज/आमाप में कुल अनुज्ञेय परिवर्तन जो वास्तविक से धनात्मक एवं ऋणात्मक होता है।

Torque motor
बलाघूर्ण मोटर
वह मोटर, जो विद्युत धारा के लगाने पर, किसी नियंत्रक बल जैसे स्प्रिंग के विरूद्ध बलाघुर्ण लगाने के लिये एकवर्तांश घूमता है। इसका उपयोग आरोधों और रियोस्टेट के प्रचालनों में किया जाता है।

Total break time
कुल वियोजन समय
विमोचक शक्ति के अनुप्रयोग और सम्पर्कों को खोलने से उत्पन्न आर्क के शमन के बीच गुजरने वाला परिपथ - वियोजक का समय।


logo