logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Mechanical Engineering (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Thermistor
थर्मिस्टर
ताप-संवेदी प्रतिरोधक। इसमें कृत्रिम रूप से तैयार अर्धचालक होता है जिसका ऋणात्मक प्रतिरोध/ताप गुणांक बड़ा होता है। सामान्य तापमान पर तापमान में 1॰ की वृद्धि होने पर प्रतिरोध 3-6% तक घट जाता है। इस प्रकार थर्मिस्टर का उपयोग उन परिस्थितियों में किया जाता है जहाँ पर शक्ति क्षय के साथ-साथ प्रतिरोध का परिवर्तन चाहा जाता है। इसका उपयोग लघु-ताप परिवर्तनों को मापने के लिये भी किया जाता है।

Thermo couple generator
तापयुग्म जनित्र
एक प्रकार का ताप विद्युत परिवर्तित्र। सामान्य तापयुग्म परिवर्तित्र के रूप में अदक्ष होता है चूंकि तप्त और अतप्त संगमों के बीच ऊष्मा-चालन का ह्रास होता है। यदि एक चालक के स्थान पर प्लाज्मा लगा दिया जाता है या अर्धचालक पदार्थ का उपयोग किया जाता है तो निर्वल ताप चालकता के साथ सबल विद्युत चालकता का संयोजन किया जा सकता है जिसके कारण ताप-विद्युत रूपांतरण-दक्षता बढ़ जाती है।

Thermodynamic boundary
ऊष्मागतिक परिसीमा
निकाय और उसेक परिवेश को अलग करने वाला पृष्ठ

Thermodynamic cycle
ऊष्मागतिक चक्र
किसी निकाय के वे क्रमबद्ध ऊष्मागतिक प्रक्रम जिनमें आरंभ और अंत की अवस्थाएँ समान होती हैं।

Thermodynamic equilibrium
ऊष्मागतिक साम्यावस्था / ऊष्मागतिक संतुलन
1. वह ऊष्मागतिक अवस्था जब निकाय एवं उसके परिवेश के मध्य रासायनिक, ऊष्मीय एवं यान्त्रिक तीनों ही साम्यावस्थायें बनी रहती हैं।
2. संतुलन की वह अवस्था जिसमें निकाय यांत्रिक, रासायनिक एवं तापीय संतुलन में रहता है।

Thermodynamic process
ऊष्मागतिक प्रक्रम
1. निकाय के किसी भी गुणधर्म में परिवर्तन होने से उसकी अवस्था में परिवर्तन की प्रक्रिया।
2. निकाय के गुणों की अवस्था में परिवर्तन की क्रिया।

Thermodynamic property
ऊष्मागतिक गुणधर्म
वह राशि जो या तो संपूर्ण निकाय के लिए विशिष्ट लक्षण होती हैं या उस स्थिति का प्रकार्य होती है जो सतत् रहती है।

Thermodynamic surrounding
ऊष्मागतिक क्षेत्र
किसी तन्त्र या निकाय के बाहर का वह क्षेत्र जो उसकी आंतरिक ऊर्जा से प्रभावित होता है।

Thermodynamic system
ऊष्मागतिक तन्त्र (निकाय)
ऊष्मागतिक तन्त्र (निकाय) पदार्थ की कोई निश्चित मात्रा अथवा माना गया क्षेत्र है जो अध्ययन हेतु विचाराधीन हो। निकाय का द्रव्यमान एक चल अथवा परिसीमा द्वारा घिरा रहता है। इस परिसीमा को ऊष्मागतिक परिसीमा कहते हैं।

Thermodynamics
ऊष्मागतिकी
विज्ञान / इंजी का एक विषय जिसमें ऊष्मा - ऊर्जा एवं इसके विभिन्न रूपान्तरों का अध्ययन किया जाता है।


logo