logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Mechanical Engineering (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Temperature
ताप
वह गुण - धर्म जिसमें अन्तर के कारण दो बिन्दुओं के मध्य ऊष्मांतरण होता है।

Tempering
पायन / पानी चढ़ाना
कटोरीकृत कार्बन इस्पात को अपेक्षित सीमा (300॰ से 600॰) में गर्म करके ठण्डा करने की क्रिया। इससे कठोरता एवं दृढ़ता दोनों प्राप्त होता हैं।

Tensile stress
तनाव प्रतिबल
वह प्रतिबल जो तनाव के कारण उत्पन्न होता है।

Testing & experimenting shop
परीक्षण एवं प्रयोगशाला
इसमें उत्पादित वस्तुओं को वास्तविक परिस्थितियों में रखकर उनकी कार्यक्षमता, तापमान, गति चाल, सामर्थ्य आदि का परीक्षण किया जाता है।

Textile industries
वस्त्र उद्योग
विविध प्रकार के धागे और उनसे कपड़ा बनाने वाले उद्योग।

The enterprise
उद्यम
लाभ के उद्देश्य से गठित व्यवसायिक इकाई जिसके एक या अधिक मालिक होते हैं।

The market
माक्रेट
किसी उत्पाद की विपणन क्षमता।

Thermal conductivity
ऊष्मा चालकता
किसी परिच्छेद का लम्बवत् ऊष्मा चालन जो परिच्छेद के इकाई क्षेत्र से, इकाई ऋणात्मक ताप प्रवणता के कारण इकाई समय में हो।

Thermal equilibrium
ऊष्मीय साम्यावस्था
वह अवस्था जब निकाय एवं उसके परिवेश के मध्य तापान्तर शून्य होता है।

Thermal resistance
ऊष्मीय प्रतिरोध
किसी पिंड का वह गुण-धर्म जिसके कारण ऊष्मा प्रवाह में अवरोध उत्पन्न होता है। इसका मान पिंड तापान्तर को ऊष्मा प्रवाह दर से विभाजित करके प्राप्त किया जाता है।


logo