logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Mechanical Engineering (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Specific volume of vapour
वाष्प का विशिष्ट आयतन
वाष्प के प्रति इकाई भार का आयतन।

Specific weight
आपेक्षिक भार
पदार्थ के इकाई - आयतन का भार।

Spectrum
स्पेक्ट्रम
किसी राशि के आवृत्ति घटकों के परास का प्रदर्श अथवा आलेख।

Speed cone
गति शंकु
यह शंकु प्रतिशाफ्ट पर लगाये जाते हैं और चाल ब दलने का कार्य करते हैं।

Spiral casing
सर्पिल कोश
कुण्डलित आकार का कोश। फ्रांसिस टरबाइन का कोश इसी प्रकार का होता है।

Spiral gear
सर्पिल गियर
इन गियरों के दाँतों की आकृति सर्पिल का ही एक अंश होती है। इसकी बनावट कुण्डलित गियर से मिलती है।

Splash lubricator
उच्छाल स्नेहक
इसका प्रयोग मंद वेग वाले अंतर्दहन इंजनों में किया जाता है। इसमें तेल क्रेंक केस में भरा रहता है। क्रेंक घूमने से तेल छिटकर सभी भागों को स्नेहित कर देता है।

Sporadic problem
कदाचनिक समस्या
गुणता सुधार की प्रक्रिया में उत्पन्न आकस्मिक व्यवधान जिसका निवारण यथापूर्व स्थिति लाने से सम्भव है।

Spout
मुखिका
क्यूपला भट्टी से पिघली धातु निकालने वाला मार्ग।

Spring loaded safety valve
स्प्रिंग भारित सुरक्षा वाल्व
इस वाल्व का प्रयोग प्रायः लोकोमोटिव बॉयलरों में होता है। इसमें कुण्डली स्प्रिंग का प्रयोग होता है।


logo