logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Mechanical Engineering (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Shock motion
प्रघात गति
उत्तेजन जिसके कारण आधार कम्पित होता है।

Shock pulse
प्रघात स्पंद
आकस्मिक तीव्र विक्षोभ जिसके कारण त्वरण थोड़े समय में एक निश्चित मान से बढ़कर पूर्वास्थिति में आ जाता है।

Shock spectrum
प्रघात स्पेक्ट्रम
एकल स्वतन्त्रता कोटि तन्त्र द्वारा अनुभूत त्वरण वेग या विस्थापन के रूप में अधिकतम अनुक्रिया आलेख।

Shock wave
प्रघाती तरंग
किसी माध्यम में सहसा विक्षोभ के कारण उत्पन्न दीर्घ आयामी संपीडन तरंग। इसके कारण माध्यम के घनत्व दाब एवं कण वेग में अत्यधिक परिवर्तन होता है।

Short pouring
अपूर्ण उढ़ेलन / अपूर्ण भरण
पिघली धातु से साँचा गहवर के पूरी तरह न भर पाने के कारण होने वाला ढलाई - दोष।

Shot blasting
गुलिका ताड़न
इस्पात की छोटी-छोटी गोलियों को वायुझोकों की सहायता से ढलाई-पृष्ठों पर प्रक्षेपित कर परिष्करण की एक प्रक्रिया।

Shirinkage allowance
संकुचन छूट
पिघली एवं ठोस धातु में होने वाले आयतन परिवर्तन पर आधारित प्रतिरूप की विमाओं के लिये एक प्रावधान, जिससे ढलाई की अपेक्षित विमा प्राप्त हो सके। प्रायः पिघली धातु ठोस होने पर सिकुड़ जाती है। इस कारण उसे संकुचन छूट कहा गया है।

Shrinkage cavity
संकुचन गुहा
एक प्रकार का ढलाई दोष। ढलाई के मोटे भागों में असमान शीतन के कारण उत्पन्न गर्त।

Shrinkage crack
संकुचन तरेड़
असमान शीतन के कारण ढलाई में पड़ी दरार।

Side cutting edge angle
पार्श्व कर्तन कोर कोण
पार्श्व कर्तन कोर और औजार शैंक के पार्श्व के बीच का कोण।


logo