logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Mechanical Engineering (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Shear angle
अपरूपम कोण
अपरूपण तल द्वारा औजार गति की दिशा के बीच का कोण।

Shear plane
अपरूपण तल
वह तल जिसेक अनुदिश मशीनन के समय कृत्यक का पराप्रत्यास्थ विरूपण होता है।

Shear stress
अपरूपण प्रतिबल
वह प्रतिबल जो अपरूपण के कारण होता है।

Shear velocity
अपरूपण वेग
अपरूपण तल में विरूपण।

Shear wave
अपरूपण तरंग
प्रत्यास्थ माध्यम में वह तरंग जो माध्यम के किसी अवयव में बिना आयतन परिवर्तन के आकार में परिवर्तन करती है।

Shearing force
अपरूपण बल
परिणामी बल का वह घटक जो अपरूपण तल में होता है।

Sheet metal or press shop
शीट मेटल या प्रेसशाला
किसी कारखाने का वह विभाग जहाँ पर शीट मेटल सम्बन्धी सभी कार्य किये जाते हैं।

Sheet metal shop
धातु चादर शाला
वह कार्यशाला जहाँ पर धातु की चादर से विभिन्न प्रकार की वस्तुएँ निर्मित की जाती हैं जैसे बाल्टी, लालटेन आदि।

Shock absorber
प्रघात अवशोषक
वह युक्ति जो प्रघात को यथासम्भव निष्प्रभावी करने हेतु ऊर्जा क्षय द्वारा यांत्रिक तन्त्र की अनुक्रिया को रूपान्तरित करती है।

Shock machine
प्रघात यन्त्र
नियंत्रित प्रघात उत्पन्न करने वाला यन्त्र।


logo