logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Mechanical Engineering (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Sweep pattern
प्रसर्प पैटर्न/प्रतिरूप
दुमट संचकन में प्रयुक्त होने वाली अर्धाकार पट्टिका जो सममितीय ढलाईयों के साँचे बनाने में प्रयुक्त होती है।

Swell
स्फीति / शोथ
एक प्रकार का ढलाई दोष जो साँचे में बालू की अपर्याप्त कुटाई के कारण ढलाई - पृष्ठ पर उभार पैदा करता है।

Swept volume
प्रसर्पित आयतन
एक स्ट्रोक में पिस्टन के विस्थापन से उपलब्ध आयतन।


logo