logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Mechanical Engineering (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Standing wave of
अप्रगामी तरंग
किसी माध्यम में निश्चित वितरण वाली आवर्ती तरंग जो समान आवृत्ति को प्रगामी तरंगों के व्यतिकरण स्वरूप प्राप्त होती है।

Stationary wave
निकाय की अवस्था
विभिन्न गुणधर्मों का विशिष्ट संयोग।

State of the system
स्थिर उत्पाद अभिन्यास
भारी या बड़े उत्पादों के निर्माण के लिये अधिष्ठापन जिसमें मशीनें और सुविधायें उत्पाद स्थल पर ही लाई जाती हैं।

Static product layout
अचर संकेत
वह यादृच्छिक संकेत जिसका काल अवधि में प्राप्त माध्य प्रतिदर्श समय निरपेक्ष होता है ।

Stationary signal
अचर प्रक्रम
संकेतों का वह समुच्चय जिसका तात्क्षणिक माध्य समय निरपेक्ष होता है।

Stationer process (signal)
सांख्यिकीय गुणता नियंत्रण
सांख्यिकीय निधियों द्वारा गुणता नियंत्रण।

Steady rest
स्थिर टेक
खराद मशीन में एक प्रकार की स्थिर टेक, जो लम्बे, नम्य अवयवों को औजार-काट की अवधि में विक्षेपित होने से रोके रहती है अर्थात कर्तन के समय ऐसे नम्य अवयव टेक के कारण लचकते नहीं। यह टेक बेयरिंग की शक्ल में होती है जिसके मध्य कार्य घूमता है।

Steady state vibration
अपरिवर्ती कम्पन
ऐसा कम्पन जिसमें प्रत्येक कण की गति सदैव आवर्ती राशि होती है।

Steam injector
भाप अन्तःक्षेपक
बॉयलर में पानी भरने की एक वैकल्पित विधि। जब प्रभरण पम्प कार्य नहीं करता उस समय भाप अन्तः क्षेपण युक्ति से बॉयलर में पानी भरा जाता है।

Steamjet draught
भाप जैट प्रवात
किसी चिमनी में भाप जैट द्वारा उत्पन्न प्रवात।


logo