logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Mechanical Engineering (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Ring lubricator
वलय स्नेहक
स्नेहन की इस युक्ति में एक छल्ला क्रैंक शाफ्ट पर आरोपित रहता है, उसका नीचे का हिस्सा तेल में डूबा रहता है जब शाफ्ट घूमती है तो तेल छल्ले द्वारा ऊपर आ जाता है।

Rivetting shop
रिवेटन शाला
वह कार्यशाला, जहाँ पर धातु चादरों को स्थाई रूप से रिपटों से जोड़ा जाता है।

Robot
रोबॉट / यंत्र मानव
मानव अथवा मानवीय अंगों का प्रतिरूप जो निर्देशानुसार कार्य करता है।

Roll forging
वेल्लक फोर्जन / रोल फोर्जन
वेल्लक - फोर्जन प्रक्रम में धातु को अपेक्षित रूप देने के लिए घन - प्रहार की बजाए स्थिर / अपरिवर्ती दाब का प्रयोग किया जाता है यह दाब वेल्लक द्वारा दिया जाता है।

Roller chain
रोलर चेन
यह विभिन्न रोल कड़ियों की एक समान कड़ी होती है। यह एक दूसरे से पिन कड़ियों द्वारा संयोजित होती है। एक रोलर कड़ी में दो रोलर, दो ब्रुश तथा दो कड़ी प्लेटें होती हैं।

Roller rest
रोलर टेक
इस टोक में रोलर लगा होता है जिसका सम्पर्क कार्य से रहता है। रोलर सम्पर्क के कारण रोलर और कार्य के बीच घर्षण कम हो जाता है जबकि अन्य साधारण टेक में सर्पी घर्षण अधिक रहता है।

Root diameter
मूल व्यास
गरारी के मूल सिलिंडर या मूल वृत्त का व्यास।

Rotary file
घूर्णी रेती
यह एक प्रकार का मिलिंग कर्तक है जिस पर दाँते हाथ से बनाये जाते हैं तथा इस पर बने दाँते रेती पर बने दाँतों के समान ही होते हैं। ये आकार में बर्र औजार से मिलते - जुलते हैं। कभी - कभी एक का उपयोग दूसरे के लिये किया जाता है।

Round chisel
गोल छेनी
गोल धार वाली छैनी, जिसका उपयोग गोल तली के खांचे बनाने में किया जाता है। कृपया चित्र - 23 देखें।

Routing
मार्गाभिगमन / अनुपथन
संयंत्र में कृत्यक का अनुक्रमिक गमन एवम् प्रहस्तन।


logo