logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Mechanical Engineering (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Pilot valve
पायलट वाल्व
सवों मोटर की पिस्टन को दिये जाने वाले दाबित तेल की नियंत्रित करने वाला एक लघु संतुलित वाल्व। इसे हाथ, या अधिनियंत्रक या किसी अन्य प्रकार के ट्रांसड्यूसर से संचालित किया जा सकता है।

Pin wheel gear
पिन चक्र गियर
एक घूर्णी डिस्क जिसमें बहुत सारे पिन या दाँते होते हैं जो पिनियन से मिलन करते हैं। यह पिनियन शॉफ्ट पर डिस्क के घूर्णन अक्ष की ऊर्ध्वाधर दिशा में चलता है।

Piston ring
पिस्टन वलय
आयताकार परिच्छेद की ढलवां - लोह की वलय जो बीच में कटी रहती है ताकि पिस्टन में बने खांचों में आसानी से फिट हो सके तथा वलय में कमानितक बढ़ सके।

Piston rod
पिस्टन दण्ड
किसी इंजन या पम्प के पिस्टन में लगी छड़ जो क्रैक या संयोजीदण्ड को तथा उनसे गति संचारित करता है।

Piston rod gland
पिस्टन दंड ग्लैण्ड
किसी इंजन के भरण - पेटी में लगी ग्लैण्ड जहाँ से पिस्टन छड़ गुजरती है। वह भरण - पेटी में भरे संकुल - पदार्थ को दबाये रखती है ताकि जोड़ दाब - रोधी बना रहे।

Piston slap
पिस्टन-चपत
ढीला या घिसे हुये पिस्टन के कारण सिलिण्डर दीवार से उस समय टकराने से उत्पन्न हल्की - आवाज जब संयोजी-दण्ड का प्रणोद बदलता है।

Piston speed
पिस्टन चाल
किसी इंजन के पिस्टन की फीट प्रति मिनट में मापी गई चाल जोकि इंजन के प्रकार के साथ - साथ बदलती है।

Piston valve
पिस्टन वाल्व
दो छोटे पिस्टनों से बना सर्पी वाल्व, जोकि वाल्व - दण्ड से जुड़ा रहता है तथा वाल्व बाडी से बने वेलनाक द्वारों पर सप्रित होता है।

Pit moulding
गर्त संचकन
बड़ी ढलाइयों के लिये फर्श में गढ्ठा खोद कर साँचा बनाने का प्रक्रम।

Pit wheel
गर्त पहिया
जल या वात - पेष्मी में प्रायः प्रथम गति - पहिया जोकि एक चूल पहिया होता है और गर्त में क्षैतिज - अक्ष पर घूमता है।


logo