logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Mechanical Engineering (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Parting agent
पृथक्कारी अभिकारक
कोण साँचा ढलाई में धातु-प्रतिरूपों पर प्रयुक्त किये जाने वाला वह प्रलेप जो कोण साँचे को प्रतिरूप से अलग करने में सहायक होता है।

Parting off tool
विभाजक औजार
यह एक खरादी औजार है जिसका उपयोग चक में बंधे जॉब से पदार्थ हटाने तथा लम्बे छड़ से तैयार जॉब को अलग करने में किया जाता है और औजार आगे से पतला तथा सिरा वर्गाकार होता है और चौड़ाई पीछे की तरफ शुंडाकार होती है ताकि काटने के पश्चात अलग होने के समय जॉब से अड़े नहीं।

Parting sand
पृथक्कारी बालू
निम्नक बालू तथा उच्चक बालू को एक दूसरे से चिपकने से बचाने के लिये उन पर छिड़का जाने वाला दग्ध संचक बालू अथवा अन्य पदार्थ से बना चूर्ण।

Partnership
भागीदारी
ऐसी हिस्सेदारी जिसमें दो या अधिक व्यक्ति मिलकर किसी उद्योग में अपनी पूँजी लगाते हैं तथा हर प्रकार के लाभ-हानि के दायित्वों को वहन करते है। भागीदारी नियम के अनुसार इनकी संख्या 20 तक हो सकती है।

Pascal
पास्कल
वह दाब मात्रक जो एक वर्ग मीटर क्षेत्रफल पर एक न्यूटन बल के समान रूप से लगने पर उत्पन्न दाब के बराबर हो।

Pascal's law
पास्कल का नियम
यदि द्रव स्थिर हो तो द्रव के अन्दर किसी बिन्दु पर द्रव का दाब प्रत्येक दिशा में एक समान होगा। इस सिद्धांत को पास्कल का नियम कहते हैं।

Pascal core
आसंजित क्रोड
दो भागों को चिपका कर बनाई गई क्रोड।

Path line
पथ रेखा
तरल के केवल एक कण द्वारा किसी अवधि में अनुरेखित किये हुये पथ को पथ रेखा कहते हैं।

Pattern
प्रतिरूप
लकड़ी, धातु याअन्य किसी पदार्थ से निर्मित आकृति जिसकी सहायता से ढलाई प्राप्त की जाती है।

Pattern projections
पैटर्न कार्यशाला
वह कार्यशाला जहाँ पर विभिन्न प्रकार के पैटर्न तैयार किये जाते हैं।


logo