logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Mechanical Engineering (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Process engineer
प्रक्रम / प्रोसोस इंजीनियर
इसका कार्य उत्पादन विधि का अध्ययन करना तथा उत्पादन क्षमता की उन्नति करना है। 'टाइम व मोशन स्टडी' विभाग इसी के अधीन होता है।

Process layout
प्रक्रम अभिन्यास
एक ही प्रकार का कार्य करने वाली सभी मशीनों का एक ही स्थान पर अधिष्ठापन।

Producer's risk
निर्माता जोखिम
उपभोक्ता द्वारा प्रतिचयन योजना अनुसार उत्कृष्ठ मदों को अस्वीकार किये जाने वाली संभाव्यता।

Product development
उत्पाद विकास
(1) उत्पाद के प्रारंभिक अभिकल्पन से लेकर उसके बड़े पैमाने पर निर्माण तक की वे प्रक्रियायों जिनमें निर्माण सहज और सरल तथा उत्पाद सस्ता और उपयोगी हो जाता है।
(2) इस विधि द्वारा उत्पाद के आकार प्रकार व डिजाइन का अध्ययन करके इस प्रकार के परिवर्तन किये जाते हैं ताकि उत्पादन क्षमता को बढ़ाया जा सके।

Product differentiation
उत्पाद विभेदन
उत्पादों का उनके अभिकल्प, गुणवत्ता और छाप आदि के आधार पर वर्गीकरण।

Product layout
उत्पाद अभिन्यास
उत्पाद विशेष के निर्माण की प्रक्रियाओं के क्रमानुसार मशीनों और सेवाओं का व्यवस्थापन।

Product research
उत्पाद अनुसंधान
अभीष्ट कार्यों को ध्यान में रखते हुये उत्पाद अथवा सम्भावित उत्पाद की प्रकृति एवं अभिलक्षण सम्बन्धी असंधान।

Production
उत्पाद
नुक्रमिक संक्रियाओं द्वारा उपलब्ध सामग्री से अभीष्ट वस्तु का निर्माण।

Production control
उत्पाद नियंत्रण
उत्पादन की प्रक्रिया जिससे आयोजना के अनुसार निर्माण किया जा सके तथा आवश्यकता होने पर इस प्रक्रिया में सुधार किया जा सके।

Production engineer
प्रोडक्शन इंजीनियर
(1) इसका मुख्य कार्य है उत्पादन में काम आने वाले टूल्स, जिग्स, फिक्चर्स, डाइज आदि का निर्माण व मरम्मत आदि।
(2) उत्पादन इंजीनियर, कार्यशाला अधीक्षक या प्रबन्धक के नीचे होता है तथा कार्यशाला के उत्पादन सम्बन्धी सभी कार्यों की देखरेख करता है।


logo