logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Mechanical Engineering (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Prevention cost
शोकधाम लागत
उत्पाद - अवगुणता को यथासंभव न होने देने की लागत।

Preventive maintenance
निवारक अनुरक्षण
रख - रखाव की वह प्रक्रिया जिसमें मशीन, उपकरण एवं तन्त्र के विफलता को यथासंभव रोका जा सके। इसके अंतर्गत दैनंदिन, आवधिक और सूचीबद्ध रखरखाव आते हैं।

Price theory
मूल्य सिद्धांत
बाजार की विभिन्न परिस्थितियों के अनुसार उत्पाद अथवा सेवा का मूल्य निर्धारण।

Priming
प्राइमन
पम्प को चलाने से पूर्व नोदक कोश तथा चूषण नल को जल से भर दिया जाता है इस क्रिया को प्राइमन कहते हैं।

Principle of buoyancy
उत्प्लावकता सिद्धांत
किसी द्रव में निमज्जित पिण्ड एक बल के द्वारा ऊपर उत्प्लावित होता है तथा यह बल पिण्ड के द्वारा विस्थापित द्रव के भार के बराबर होता है।

Private limited
निजी सीमित कम्पनी
सीमित संख्या के अंशधारकों वाली कम्पनी जो सार्वजनिक रूप से आम जनता में शेयर न बेच सकते हैं न खरीद सकते हैं। कम्पनी अधिनियम के अनुसार अंशधारकों की संख्या अधिकतम 50 होती है और दायित्व सीमित होता है।

Private sector
निजी क्षेत्र
व्यक्ति या उनके समूह द्वारा स्थापित इकाईयाँ जो उत्पादन तथा व्यवसाय में संलग्न है।

Probabililstic function
प्रायिक्तात्मिक फलन
वह फलन जिसका तात्कालिक मान प्रायिकता के सिद्धांत के आधार पर निकाला जा सके।

Process capabililty
प्रक्रम क्षमता
मशीन टूल एवम् अन्य प्रक्रियाओं द्वारा निर्मित उत्पाद में निहित विचलन।

Process chart
प्रक्रम चार्ट
निर्धारित प्रतीकों द्वारा अनुक्रमिक घटनाओं का आरेखीय चित्रण।


logo