logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Mechanical Engineering (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Nozzle
तुण्ड / नॉज़ल
1. वह वाहिनी, कक्ष या परिच्छेद जिसमें निम्न वेग तथा उच्च दाब वाले तरल की धारा उच्च दाब तथा निम्न वेग में परिवर्तित हो जाती है।
2. एक सामान्यतया शांकव वाहिनी जिसमें दाब ह्रास के कारण तरल प्रवाह का त्वरण एवम् दिशा निर्देशन होता है।

Numerical control (NC)
संख्यात्मक नियंत्रण
यंत्रों अथवा प्रक्रम उपयंत्रों की संख्या / वर्णचिन्ह तथा अन्य चिन्हों के प्रयोग द्वारा प्रोग्राम योग्य स्वचालन विधि।


logo