logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Mechanical Engineering (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Gearing down
गियर - मंदन
चालक शॉफ्ट (यूनिट) से चालित शॉफ्ट (यूनिट) का चाल मंदन।

Gearing up
गियर वर्धन
चालक शॉफ्ट (यूनिट) से चालित शॉफ्ट (यूनिट ) की चाल बढ़ाना।

General equilibrium
सामान्य साम्यावस्था विश्लेषण
बाजार में माँग और पूर्ति की विभिन्न स्थितियों में होने वाले संतुलन का विश्लेषण।

Giant industries
विराट उद्योग
वह उद्योग जिनका पूँजी निवेश बहुत अधिक होता है तथा जिनमें अत्य आधुनिक मशीनों एवं तकनीक का प्रयोग होता है। इन उद्योगों में उत्पादन विशाल पैमाने पर होता है।

Gland follower
ग्लैंड अनुगामी
एक प्रकार की बुश, जो पैकिंग को क्षरणरोधी - पेटी में दबाये रखती है तथा अपक्षरण को नियंत्रित रखती है।

Gland sealign line
ग्लैंड सील-लाइन
पाइप-लाइन, जो सील-जल को क्षरण-रोधी पेटी में प्रेषित करती है।

Grade
श्रेणी, ग्रेड
ग्राहक की क्रय शक्ति के अनुरूप सेवाओं और उत्पादन की अभिकल्पित गुणता के विविध स्तर।

Grade of grindign wheel
अपघर्षण चक्र कोटि
अपघर्षी चक्र के कणों की बंधक सामर्थ्य की श्रेणी। यह सामर्थ्य कणों की संहिता तथा बंधक पदार्थ एवं उसकी मात्रा पर निर्भर करती है। अपघर्षण चक्र कोटि को कभी-कभी अपघर्षण चक्र कठोरता भी कहा गया है।

Grain fineness number
कण सूक्ष्मतांक
बालू कणों की औसत बारीकी व्यक्त करने वाला एक अंक। यह चलनी के प्रति सेंटीमीटर में छिद्रों की संख्या पर आधारित होता है।

Graphite
ग्रेफाइट
1. धूसर एवं चमकीला कार्बन या उसका शुद्ध रूप। यह प्राकृतिक अथवा कृत्रिम रूप से प्राप्त किया जा सकता है।
2. यह कार्बन का एक विषम दैशिक रूप है। यह काला एवं चमकीला होता है। इसका प्रयोग ठोस स्नेहक के रूप में किया जाता है।


logo