logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Mechanical Engineering (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Chuck, permanent magnetic
स्थायी - चुम्बकीय चक
इस चुम्बकीय - चक में स्थायी चुम्बक इसके आधार में लगे होते हैं तथा सर्पी अंतरको की सहायता से उन्हें चक की उपरि पृष्ठ में पृथक रखा जाता है। ये अन्तरक चालकों, चुम्बकीय ब्लॉक और विद्युतरोधको की एकान्तर कतारों से बने होते हैं। इन चकों का प्रयोग मशीन टूल को टेबल पर बंधे हल्के सपाट कार्य को पकड़ने में किया जाता है। हस्त चालित लीवर की सहायता से अन्तरको को चलाकर कार्य - खण्ड को मुक्त किया जाता है। जिससे विद्युत रोधक एक रेखा में आ जाते हैं और इस प्रकार चुम्बकीय फ्लक्स को पृष्ठ तक पहुँचने से रोक देते हैं।

Chuck, self centrering
स्वतः केन्द्रीकरण चक
यह एक खराद चक है जिसमें प्रायः तीन जबड़े होते हैं। केवल एक पेंच के घुमाने से तीनों जबड़े साथ - साथ खुलते और बंद होते हैं। स्क्रॉल / सर्पिल की सहायता से तीनों जबड़ों को अन्दर और बाहर किया जा सकता है। चूंकि प्रत्येक जबड़ा ठीक एक जैसी दूरी चलता है अतः इस चक में कार्य को आसानी से एवं सही - सही बांधा जा सकता है लघु साइज वाले कार्यों के लिये यह चक बहुत उपयोगी है। भारी कार्यों में इन चकों की स्क्रॉल अक्सर टूट जाती है। अतः इनका उपयोग भारी कार्यों में नहीं करना चाहिए। इस चक को स्क्रॉल चक या सार्विक - चक भी कहते हैं।

Chuck, vacuum
निर्वात चक
इस प्रकार के चक में सपाट या प्ररूपित चादर - धातु निर्मित कार्य को पकड़ा जाता है। पकड़ने के लिये इसमें किसी भी प्रकार के शिंकजे की आवश्यकता नहीं पड़ती है। इसकी कार्य - पृष्ठ बहुछिद्री होती है जिस पर मशीन हेतु कार्य को पृष्ठ से सटाकर रखा जाता है इसमें एक रेचक - पंप लगा होता है जो चक से सम्पूर्ण वायु निकाल देता है और इस प्रकार कार्य को जकड़ कर पकड़े रहता है।

Chucking
चकीकरण
खराद - चक पर कृत्य को बांधना। कुशल एवं सही चकीकरण एक कला है।

Chucking machine
चक - मशीन
इस मशीन में कार्य को केन्द्रकों के मध्य न बाँधकर चक में बांधा जाता है और चक ही कार्य को चलाता है।

Circular pitch
वृतीय अन्तराल
अन्तराल वृत पर दो क्रमिक व संगत बिन्दुओं के बीच की वक्र दूरी।

Clamp
क्लैम्प / शिकंजा
(1) एक ऐसी युक्ति जो वस्तुओं को यथास्थान रखने के लिये प्रयोग की जाती है।
(2) पुर्जें को अस्थायी तौर पर पकड़ने की एक युक्ति इसमें दो जबड़े होते हैं एक जबड़ा चल और दूसरा अचल रहता है। पेंच की सहायता से इन जबड़ों को साथ - साथ सैट किया जा सकता है। ये शिकंजे कई रूपों में उपलब्ध हैं लेकिन पेच - क्लैम्प अधिक प्रचलित है। कैम और लीवर की सहायता से भी क्लैम्प को सैट किया जा सकता है।

Clamping mechanism
बंधक यंत्रावली / ग्राभक यंत्रावली
अवयवों को अपने स्थान पर बाह्य बलों के प्रतिकूल जकड़कर रखने वाला साधन।

Clearance
मुक्तांतर / अवकाश
दो आसन्न अथवा उपागमी अवयवों के बीच अन्तराल।

Clearance volume
अवकाश आयतन
सिलिण्डर शीर्ष और पिस्टन के मध्य न्यूनतम आयतन।


logo