logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Mechanical Engineering (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Critical point
क्रांतिक बिन्दु
शुद्ध पदार्थ की वह अवस्था जहाँ पर शुद्ध वाष्प फेज और द्रव फेज के गुणधर्म समान होते हैं। इस बिन्दु पर पदार्थ की द्रव और गैसीय प्रवस्थाओं का भेद समाप्त हो जाता है तथा वाष्पन की गुप्त ऊष्मा लुप्त हो जाता है।

Critical pressure
क्रांतिक दबाव
क्रांतिक बिन्दु पर शुद्ध पदार्थ का दाब।

Critical speed
क्रान्तिक चाल
किसी गूर्णी तन्त्र की वह चाल जो तन्त्र की अनुनादी आवृत्ति के बराबर होती है।

Critical temperature
क्रांतिक ताप
क्रांतिक बिन्दु पर शद्ध पदार्थ का मोलीय आयतन।

Cross feed / transverse feed
अनुप्रस्थ प्रभरण
खराद तर्कु अक्ष के अनुलम्ब दिशा में कर्तन औजार की गति।

Cross fitting
क्रॉस फिटिंग / क्रॉस अन्वायुक्ति
क्रॉस (x) के आकार वाली पाइप फिटिंग।

Crose rail
अनुप्रस्थ पटरी
मशीन जैसे समतलित्र या प्रवेधन मिल का एक हिस्सा जिस पर औजार धारक या सर्पी चलता है ताकि कार्य के विभिन्न हिस्सों से सम्पर्क किया जा सके।

Crossed belt drive
क्रॉस पट्टा चालन
इसमें दोनों शाफ्ट समान्तर होते हैं तथा घूर्णन चाल दोनों की एक दूसरे के विपरीत होती है।

Crowbar
सब्बल
इस्पात की बनी छड़। इसका एक सिरा छैनी के आकार का होता है। इसका उपयोग भारी वस्तुओं को सरकाने में किया जाता है इसके लिये सब्बल को भारी वस्तु के नीचे बलात घुसाया जाता है। कभी - कभी इसे पिच - छड़ भी कहते हैं।

Crucible process
क्रूसिबल प्रक्रम / मूषा प्रक्रम
इस्पात बनाने का एक मूषा प्रक्रम इसमें पिटवाँ लोहे के साथ फैरोमेगनीज़ एवं चारकोल के मिश्रण को मूषा में भरकर गैस भट्टी में पिघलाकर अपेक्षित इस्पात बनाया जाता है।


logo