logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Mechanical Engineering (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Cam mechanism
कैम यंत्रावली
वह युक्ति जिसमें केम अनुगामी और अन्य संबद्ध अवयव द्वारा घूर्णिय गति को रैखिक अथवा दोलनीय गति में परिवर्तन किया जाता है।

Cam shaft
कैम शैफ्ट
कैम - आरोपित शाफ्ट। इसकी सहायता से अनुगामी की गति नियंत्रित की जाती है। ये कैम या तो शैफ्ट का अभिन्न अंग होती हैं या उन्हें शैफ्ट पर चाबी द्वारा आरोपित किया जाता है।

Cam, cyliner
बेलन कैम
इस प्रकार की कैम सिलिंडर की बाहरी पृष्ठ पर कटी होती है। यह या तो सिलिंडर की पृष्ठ के ऊपर या उसके नीचे बनी होती है। इस कैम से उत्पन्न गति इसके अक्ष के समान्तर होती है।

Cam, edge or radial
त्रिज्य कैम
इस प्रकार की कैम चक्रिका के सिरे पर बनी होती है तथा अनुगामी को केवल एक ही दिशा में निश्चित गति प्रदान करती है। इसमें रोलर स्प्रिंग या गुरूत्व द्वारा कैम पर टिका रहता है।

Cam, face
फलक कैम
फलक कैम मे खांचा चक्रिका के पार्श्व या फलक में बना होता है जिसमें रोलर या अनुगामी चलता है।

Cam, flat
सपाट कैम
यह धातु का बना एक सपाट खंड होता है जिसमें विभिन्न ऊँचाई के उभार बने होता हें जिनकी सहायता से यंत्रावली के अन्य हिस्से संचालित किये जाते हैं यह प्लेट के आकार में भी हो सकती है जिसमें अनियमित एवं वक्राकार स्लाट कट होते हैं जो यंत्रावली के अन्य हिस्सों की गति को नियंत्रित करते हैं।

Camber angle
कैम्बर कोण
धुरी अक्ष के अनुलम्ब समतल और अग्र पहिये के समतल के बीच बना कोण।

Capacity requirement planning
अपेक्षित आयोजना क्षमता
उत्पादन मे प्रयुक्त कार्मिक एवं यांत्रिक संसाधनों को आवश्यकतानुसार उपलब्ध कराने की प्रक्रिया।

Cape chisel
कैप छेनी
शैफ्ट आदि में खांचा बनाने में इस्तेमाल होने वाली छैनी। इसमें कर्तन धार या फलक की चौड़ाई बहुत कम होती है। कृपया चित्र -4 देखें।

Carburettor
कार्बुरेटर
वह युक्ति जो गैसोलीन और वायु को एक वांछित अनुपात में मिलाकर प्रज्वलन के लिए अंतर्दहन इंजन में भेजती है।


logo