logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Mechanical Engineering (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Continuum
सांतत्य
पदार्थ का एक संहत जुड़ा हुआ सैट।

Contraction rule
संकुचन मापनी
पैटर्न निर्माताओं द्वारा उपयोग में लायी जाने वाली मापनी। इस मापनी की सहायता से पैटर्न की विमाओं को धातु - संकुचन छूट के साथ समंजित किया जाता है।

Control
नियंत्रण
वह उद्योग व्यवस्था जिसके द्वारा उद्योग की सम्पूर्ण गतिविधियों का संचालन एवं नियंत्रण किया जाता है।

Control surface
नियन्त्रण पृष्ठ
नियन्त्रण आयतन की परिसीमा।

Control system
नियंत्रण तंत्र
किसी मशीन अथवा संयंत्र का वह भाग जो सम्पूर्ण मशीन अथवा संयत्र की संक्रियाओं को नियमित करे।

Control volume
नियंत्रण आयतन
निकाय अवकाश का वह निश्चित क्षेत्र जिसकी सीमाओं के आर - पार द्रव्य एवं ऊर्जा - अंतरण पर ध्यान केन्द्रित किया जाता है।

Convection heat transfer
संवहन ऊष्मान्तरण
किसी तरल में कणों के विस्थापन द्वारा उच्च ताप क्षेत्र से निम्न ताप क्षेत्र को ऊष्मान्तरण .

Conveyer belt
वाहिम पट्टा
एक लचीली पट्टी जो प्रायः चमड़ा, रबड़ और कपड़े की बनी होती है। जिसका प्रयोग सामान को एक स्थान से दूसरे स्थान पर लाने ले जाने के लिए प्रयोग किया जाता है। यह पट्टी मुक्त रूप से चलने वाले रोलरों पर आधारित रहती है।

Coolant
शीतक द्रव्य
(ए) शीतक द्रव्य, द्रव या तरल हो सकता है इसका उपयोग मशीनित किये जाने वाले कार्य को ठंडा करने में किया जाता है। कुछ शीतक द्रव्य औजार को किसी हद तक स्नेहित भी करते हैं। कुछ मामलों में वायु - प्रधार का उपयोग कार्य एवं औजार को ठंडा करने के लिये भी किया जाता है।
(बि) द्रव या तरल, जिसका उपयोग इंजन को ठंडा करने के लिये द्रव - शीतित पिस्टन इंजन की जैकिटों में, या दहन कक्ष की आन्तरिक भिन्तियों पर फिल्म के रूप में और रोकेट - इंजनों के नोजलों में या पिघली धातुओं मे जैसे कि खोखले रेचक वाल्वों मे सोडियम और कुछ परमाणु - रियक्टरों में किया जाता है।

Cope
उच्चक / कोप
साँचा पेटी का ऊपरी भाग।


logo