परिपूर्ण अनुक्रमण
एक ऐसा क्रमक जो सामान्य अनुक्रमण की दिशा से होकर प्रारंभावस्था से चरमावस्था की ओर बिना किसी अवरोध या लोप के बढ़ता हो।
Periodic current (tidal)
आवर्तीधारा (ज्वारीय)
सूर्य एवं चंद्रमा के आकर्षण से समुद्र में उत्पन्न होने वाली ज्वारीय धारा जिसमें नियमित अंतराल पर ज्वारभाटा आता रहता हो।
Periodicity
आवर्तिता (ज्वारीय)
किसी घटना का किसी निश्चित समय अंतराल तथा आवृत्ति में बार - बार घटित होना।
Periphyte
परिपादप
जीवों का ऐसा समुदाय जो पत्थर, पुल / सेतु और आधारीय संरचना पर एक जीवित आवरण बनाते है जैसे शैवाल, कवक, मॉस आदि।
Periphyton
1. परिजीव 2. परिपादप
जलीय जीव जो कि वृहद् जलीय पादपों के तनों अथवा पत्तियों से चिपके रहते है।
Periurban diversity
परिनगरीय विविधता
उपनगर एवं नगरों के चारों ओर की जैवविविधता।
Permafrost
स्थायी तुषार भूमि
कोई मृदा, अवमृदा या अन्य ऊपरी ऐसा जमाव जो स्थायी रूप से हिमशीतित हो जाए।
Permanent buffer strip cropping
स्थायी उभय रोधी पट्टी सस्यन
मृदा संरक्षण की वह विधि जिसमें समोच्च रेखीय सस्यन वाले अत्यधिक ढाल खेतों और सर्वाधिक अपरदन क्षेत्रों में मृदा संरक्षण के लिए बहुवर्षीय पौधों को उगाया जाता है।
Permanent quadrat
स्थायी क्वाड्रेट
ऐसा निश्चित क्षेत्र या क्वाड्रेट जिसमें उगने वाली फसलों का मापन कई वर्षो तक किया जाता है।
Permeability
पारगम्यता
कोशिका झिल्ली से होकर विभिन्न प्रकार के अणुओं की आर - पार जा सकने की क्षमता।